-->

Breaking News

इराक में अंतिम संस्कार के दौरान हमला, 72 लोगों की मौत

बगदाद । बगदाद में शनिवार को एक अंतिम संस्कार के दौरान किये गये आत्मघाती बम हमले सहित हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 96 लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने बताया कि शिया बहुल इलाके में एक अंतिम संस्कार के दौरान आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 72 लोगों की मौत हुई और 120 से अधिक घायल हुए. एक बम हमलावर विस्फोटकों से भरी कार टेंट के पास ले गया और जोरदार धमाका किया. दूसरे आत्मघाती हमलावर ने समीप में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने जलते हुए शव और जलती हुई कारें देखीं. घायल व्यक्ति दर्द और घबराहट में चीख रहे थे. घटनास्थल के समीप रहने वाले एक सरकारी कर्मचारी हुसैन अब्दुल खालिद ने बताया कि जब विस्फोट हुआ, तब तंबुओं में शोकग्रस्त लोगों की भीड़ थी.

इस साल हिंसा में यह नवीनतम बढ़ोतरी है और अधिकारी इससे मुकाबला करने में नाकाम रहे हैं. वर्ष 2008 के बाद से देश में इस साल सबसे ज्यादा अशांति रही है. कुछ घंटे पहले बेजी शहर में पुलिस मुख्यालय पर उग्रवादियों के आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और 21 अन्य घायल हो गए.

एक अन्य घटना में हिंसा में मोसुल के समीप एक गांव में बंदूकधारियों ने जेल के दो सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. मोसुल ही में दो सैनिक बम विस्फोट में मारे गए. कुल मिला कर देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा की घटनाओं में 96 लोगों की मौत हो गई.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com