-->

Breaking News

मप्र के सभी 55 हजार गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य

भोपाल। मप्र के लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 55 हजार गाँव को पक्की सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले 9 वर्ष में 55 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य करने के साथ ही पिछले 2 वर्ष से गाँवों को सड़कों से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। लोक निर्माण मंत्री आज सतना जिले में अहरी-उमरी मार्ग के भूमि-पूजन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कों की चर्चा आज पूरे हिन्दुस्तान में हो रही है। लोक निर्माण विभाग ने अपने कार्यों में गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया है। श्री सिंह ने ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले अहरी-पतेरी मार्ग का भी भूमि-पूजन किया।

सर्किट हाउस में अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण
लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने आज सतना सर्किट हाउस में नव-निर्मित अतिरिक्त 4 कक्ष का लोकार्पण किया। इस कार्य पर एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह, विधायक सर्वश्री शंकरलाल तिवारी, जुगलकिशोर बागरी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, मोतीलाल तिवारी और रामखेलावन पटेल भी मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह ने अपने ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के समय प्राथमिक शाला भवन में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने हेण्ड-पम्प खराब होने एवं गाँव में मुक्तिधाम के लिये भूमि उपलब्ध कराये जाने की बात कही। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जाने के लिये भी किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com