-->

Breaking News

आसाराम के आश्रम में बूटी की तलाश

रतलाम । आसाराम के जेल में रहने के दौरान पंचेड़ बूटी की मांग की बात सामने आने के बाद मंगलवार को आबकारी अमले ने पंचेड़ स्थित आसाराम के आश्रम की करीब एक घंटे तक तलाशी ली। इस दौरान अमले को कोई नशीली वस्तु नहीं मिली।पंचेड़ बूटी को लेकर मिल रही जानकारी के चलते कलेक्टर राजीव दुबे ने जिला आबकारी अधिकारी आलोक खरे को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

खरे ने बताया कि मंगलवार शाम 5.30 बजे आबकारी विभाग के एसआई मोहनलाल, दीपेंद्र सिंह चौहान, विजय मीणा सहित अन्य अमला पंचेड़ पहुंचा। यहां सरपंच गोपाल चौधरी को साथ लेकर आश्रम के कक्षों, खेत, खलिहान व आसाराम की निजी कुटिया की तलाशी ली गई। 50 मिनट चली तलाशी में आश्रम से कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

ज्ञातव्य है कि कथित तौर पर आसाराम द्वारा पंचेड़ बूटी के सेवन करने की बात सामने आई थी। इस बूटी में अफीम का मिश्रण किए जाने का हवाला भी दिया गया। इस वजह से ही कलेक्टर ने वस्तुस्थिति स्पष्ट करने के लिए आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com