क्षेत्रीय सुरक्षा पर अगले सप्ताह होगी मनमोहन और ओबामा की बैठक
वाशिंटन । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अगले सप्ताह होने वाली बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा.व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अगले सप्ताह होने वाली बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा में भारत की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा.
इसके अलावा यह बैठक दोनों नेताओं को द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में रास्ता तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगा.व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता जॉस अर्नेस्ट ने एयर फोर्स वन में सवार संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थायित्व में भारत की भूमिका पर प्रकाश डालेगा और दोनों नेताओं को अमेरिका और भारत के बीच व्यापार, निवेश और विकास सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में रास्ता तैयार करने का अवसर प्रदान करेगा.
इसके अलावा यह बैठक दोनों नेताओं को द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में रास्ता तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगा.व्हाइट हाउस के उप प्रवक्ता जॉस अर्नेस्ट ने एयर फोर्स वन में सवार संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थायित्व में भारत की भूमिका पर प्रकाश डालेगा और दोनों नेताओं को अमेरिका और भारत के बीच व्यापार, निवेश और विकास सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में रास्ता तैयार करने का अवसर प्रदान करेगा.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com