भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ गिरफ्फतारी वारंट जारी
भोपाल : आचार संहिता का उलंघन कर चक्काजाम करने के आरोप में सागर के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन सहित 16 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विशेष अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह ने सोमवार को गिरफतारी वारंट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
विशेष अपर सत्र न्यायाधीश ने गिरफतारी वारंट जारी कर पुलिस को निर्देशित किया है की सभी आरोपियों को गिरफतार कर इस अदालत में अगली सुनवाई तारीख 6 अक्टूबर को आवश्यक रूप से पेश करें। अभियोजन के मुताबिक 8 अप्रैल 2014 को राम नवमी के दौरान भाजपा विधायक द्वारा जुलस निकाला जा रहा था उसी दौरान चुनावों को लेकर धारा – 144 भी लगी हुई थी । कोतवाली थाना प्रभारी सागर उस दौरान ड्यूटी पर थे। थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने विधायक शैलेंद्र जैन को जुलूस निकाले जाने और खुलेआम बेसबॉल बैट डंडे लहराने से मना किया जिस पर विधायक ने अपने सहयोगियों के साथ वहीं पर चक्का जाम कर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी । पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भादंसं की धारा 341, 147 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया था। पुलिस ने विवेचना बाद चालान सागर की जिला अदालत में पेश किया ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com