-->

Breaking News

अनंत कुमार ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता महाकंुभ की तैयारियों को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, चुनाव अभियान प्रभारी अनिल माधव दवे, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने संबोधित किया।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुधा मलैया, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद भूपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, डॉ. गौरीशंकर शेजवार, दिलीप सिंह भूरिया, ऊषा ठाकुर, अंजू माखीजा, अनुसुईया उईके, वेदप्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री व सांसद माया सिंह, प्रदेश महामंत्री नंदकुमार सिंह चौहान, विनोद गोटिया, लालसिंह आर्य, प्रदेश मंत्री गणेश सिंह, सरतेन्दु तिवारी, मदनमोहन गुप्त, तपन भौमिक, पद्मा शुक्ला, राजो मालवीय, संपतिया ऊईके, नीता पटैरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष चेतन कश्यप, प्रदेश कार्यालय प्रभारी गोविन्द आर्य, प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसोदिया, विश्वास सारंग, रामेश्वर शर्मा, डॉ. दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक संजर, प्रदेश सह कार्यालय मंत्री राजेन्द्रसिंह राजपूत, प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ. हितेष वाजपेयी एवं सह संवाद प्रमुख संजय कुमार खोचे सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com