शिवराज ने प्रदेश के वृद्धों के साथ धोखा किया : भूरिया
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया
ने कहा है कि प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के
वृद्धों, विधवा महिलाओं एवं विकलांगों को भी नहीं बक्शा, उन्हें भी उनके हक
की पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया। आपने कहा है कि भारत सरकार द्वारा
संचालित योजनाओं के तहत दी जाने वाली राशि के बराबर राशि राज्य सरकार
द्वारा अपनी ओर से मिलाकर भुगतान किए जाने के नियमों को शिवराजसिंह ने ताक
पर रख दिया है।
श्री भूरिया ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा वृद्धों के लिए दी जाने वाली
200 रूपये की राशि में राज्य सरकार की ओर से मात्र 75 रूपये मिलाकर ही
भुगतान किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा 300 रूपये एवं 500 रूपयों की
राशि के बराबर राशि मिलाकर आज तक भुगतान ही नहीं किया गया, बल्कि भारत
सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का ही भुगतान किया जाता रहा है। प्रदेश के
लाखों वृद्धों, विकलांगों एवं विधवा महिलाओं को उनके हक की राशि का भुगतान न
किए जाने पर प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराजसिंह को काई दुख नहीं है, उनकी
पार्टी इस मुद्दे पर कुछ भी कहना नहीं चाहती तथा मुख्य मंत्री इसके लिए
पश्चाताप करने के लिए भी तैयार नहीं है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि कांगे्रस पार्टी ने तय किया है कि
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर संचालित समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन
योजनाओं के तहत प्रत्येक हितग्राही को प्रतिमाह पेंशन की निर्धारित पूरी
राशि का भुगतान करने की व्यवस्था की जाएगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com