-->

Breaking News

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड

रायपुर  !   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को खेती-किसानी पर केन्द्रित देश की प्रतिष्ठित पत्रिका एग्रीकल्चर टुडे द्वारा कल 19 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एग्रीकल्चर प्रोग्राम लीडरशिप एवार्ड.2013 से नवाजा जाएगा। ताज पैलेस में शाम 7:30 बजे आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली की आवासीय आयुक्त श्रीमती व्ही.बी. उमादेवी मुख्यमंत्री के लिए यह पुरस्कार ग्रहण करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार के अन्तर्गत समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को पॉलिसी लीडरशिपए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान को रिसर्च लीडरशिपए केन्द्रीय मछली पालन शिक्षा संस्थान को एकेडेमिक लीडरशिप, इंडियन ओव्हरसीज बैंक को डेव्हलपमेन्ट लीडरशिप, महाराष्ट्र को स्टेट हार्टिकल्चर लीडरशिप और तमिलनाडू राय को स्टेट एग्रीकल्चर लीडरशिप एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में उत्तर प्रदेश के रायपाल बी.एल. जोशी मुख्य अतिथि के रूप में और केन्द्रीय कृषि राय मंत्री तारिक अनवर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पुरस्कार समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर एम.एस. स्वामी नाथन स्वागत भाषण देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने कृषि विकास और किसानों की बेहतरी के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके नेतृत्व में राय की कृषि विकास दर राष्ट्रीय औसत से दोगुनी यानी 6.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। किसानों को खेती की बढ़ती लागत से राहत दिलाने के लिए राय सरकार उन्हें केवल एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण सुविधा और पांच हार्स पावर तक सिंचाई पम्पों को सालाना साढ़े सात हजार यूनिट बिजली नि:शुल्क दे रही है। इन योजनाओं के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ धान के उत्पादन में भी लगातार कीर्तिमान बना रहा है। डॉ. रमन सिंह ने राय के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सहकारी समितियों में धान खरीदी की सर्वोत्तम व्यवस्था की है और इस व्यवस्था को सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़कर ऑन लाइन भी कर दिया है। पिछले साल खरीफ में 71 लाख मीटरिक टन से यादा धान खरीद कर किसानों को लगभग नौ हजार करोड़ रूपए के समर्थन मूल्य और 270 रूपए प्रति क्विंटल की दर से करीब एक हजार 926 करोड़ रूपए का बोनस भी दिया गया। डॉ. रमन सिंह की किसान हितैषी नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों का मूल्यांकन करते हुए उन्हें एग्रीकल्चर लीडरशिप एवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com