-->

Breaking News

चुनाव पूर्व पीएम ने छत्तीसगढ़ को दिया थर्मल पावर स्टेशन का तोहफा

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत में सुपर थर्मल पावर स्टेशन को गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्र को समर्पित कर दिया.13 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इस पावर स्टेशन का नाम राजीव गांधी सीपत थर्मल पावर स्टेशन रखा गया है.इससे पैदा होने वाली बिजली छत्तीसगढ़ के अलावा पश्चिमी भारत और जम्मू-कश्मीर को दी जा रही है.

इसके अलावा रायगढ़ में एनटीपीसी के लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की गुरुवार को बनियाद रखी गई. इसकी कुल उत्पादन क्षमता 4000 मेगावाट होगी, जिसका 50 प्रतिशत हिस्सा छत्तीसगढ़ को मिलेगा.दरअसल ये पावर प्रोजेक्ट यूपीए सरकार के सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जिसमें प्रोजेक्ट लगाने में लागत कम आती है.

इस प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए एनटीपीसी ने 12 हजार करोड़ रुपए के निवेश को मंजूरी दे दी है.प्रधानमंत्री ने इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और एनटीपीसी की तारीफ की.उन्होंने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में एक लाख 18 हजार करोड़ मेगावाट बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com