-->

Breaking News

पंजाब में आंधी और तूफान से दो की मौत, जनजीवन प्रभावति

जालंधर | पंजाब में रविवार शाम आई तूफानी आंधी और बारिश ने कुछ देर के लिए राज्य के जनजीवन को ठप कर दिया। 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने लाइफलाइन रोक दी।जालंधर में दो मोटरसाइकिल सवार तेज तूफान के चलते सड़क पर गिरी बिजली की टूटी तारों की चपेट आ गए। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव सैमी निवासी राजेश नामक युवक की पेड़ के गिरने से मौत हो गई। चंडीगढ़ में भी एसडी कालेज की दीवार गिरने से देहरादून के रहने वाले बीबीए के छात्र हिमांशु की मौत हो गई। वह कालेज हॉस्टल में ही रहता था। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सैकड़ों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
आंधी और बारिश से रूपनगर थर्मल प्लांट के चार यूनिट बंद हो गए व बीबीएमबी के कई यूनिट ट्रिप हो गए जिससे प्रदेश में डेढ़ घंटे तक ब्लैक आउट हो गया। पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से सड़क व रेल यातायात भी बाधित हुआ। अमृतसर में रेल ट्रैक पर पेड़ गिरने से डेढ़ घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही ठप रही। चंडीगढ़ में भी तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गए। इससे हुए हादसों में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।अमृतसर में टांगरा के पास रेल ट्रैक पर एक पेड़ गिरने से अमृतसर से जाने वाली डुप्लीकेट हावड़ा व हावड़ा मेल डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई। दिल्ली-अमृतसर रूट की अधिकांश ट्रेनों को लुधियाना, जालंधर, ब्यास व फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर रोका गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com