-->

Breaking News

दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती

मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता दिलीप कुमार को सीने में परेशानी की शिकायत के बाद उपनगरीय क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.लीलावती अस्पताल के प्रवक्ता नरेश त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ दिलीप कुमार को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में है और उनकी हालत स्थिर है.’‘  मुगले आजम, मधुमती, देवदास और गंगा जमुना जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने यादगार अभिनय के लिए याद किये जाने वाले दिलीप कुमार गत दिसंबर को 90 वर्ष के हुए थे.
दिलीप कुमार का मूल नाम मुहम्मद युसूफ खान है और उनका जन्म पेशावर में 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्होंने छह दशक में 60 से उपर फिल्मों में काम किया. उन्हें सर्वोत्तम अभिनेता का पहला फिल्मफेयर पुरस्कार 1954 में मिला. वह इस श्रेणी में कुल आठ बार यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. यही रिकार्ड शाहरुख खान के नाम भी है.
उन्हें 1991 में पद्मभूषण एवं 1994 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया. वह 2000 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य मनोनीत किये गये थे. सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद रविवार को रात करीब नौ बजे उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा के लीलावती अस्पताल लाया गया.अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘ वह हृदयरोग विशेषज्ञ की निगरानी में है. चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें केवल निगरानी के मकसद से आईसीयू में रखा गया है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com