-->

Breaking News

राजनाथ ने कहा मोदी की क्षमताओं को दुनिया मानती है

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि नेता के रूप में उनकी (मोदी) क्षमताओं को दुनिया मानती है। राजनाथ ने यहां भाजपा के खेल प्रकोष्ठ की बैठक में कहा, हमने देश के सबसे लोकप्रिय नेता को प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार चुना है। उनके कार्यो को केवल भारत में ही नहीं बल्कि विश्व में मान्यता मिली है।

उन्होंने कहा कि खेलों के प्रोत्साहन के लिए समर्थ सरकारी नीति की जरूरत है, जिसका इस समय अभाव है । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आयी तो खेलों पर विशेष ध्यान देगी और खेलों के प्रोत्साहन के लिए व्यापक नीति बनाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, हमें यह स्वीकार करना होगा कि भारत में आजादी के समय से खेलों की उपेक्षा की गई है। इस अवसर पर उन्होंने कई खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।

राजनाथ ने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बगैर महाशक्ति बननेका हमारा सपना पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने ओलंपिक खेलों में अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी जैसे देशों की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि किसी भी देश का चहुंमुखी विकास खेल में उत्कृष्टता के साथ ही होता है।

उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल घोटाले के लिए संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इससे देश का हर जगह अपमान हुआ।  इस मौके पर 2004 के ओलंपिक में शूटिंग का रजत पदक हासिल करने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद थे। वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com