-->

Breaking News

जूनियर रेडक्रास समाज-सेवा को आन्दोलन के रूप में ले : राज्यपाल

भोपाल । राज्यपाल राम नरेश यादव ने युवाओं और छात्र-छात्राओं से आव्हान किया है कि वे समाज-सेवा को एक आन्दोलन के रूप में लें और इसकी गतिविधियों में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभायें। यादव आज यहाँ राज्य-स्तरीय जूनियर रेडक्रास के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रास सोसायटी कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए बहुत आवश्यक है। राज्यपाल ने 40 जिलों के 360 जूनियर रेडक्रास को सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट समाज-सेवा के लिए पीपुल्स अस्पताल और आरोग्य धाम अस्पताल, भोपाल और राम रोटी योजना की अध्यक्षा श्रीमती शशि किरण नायक को भी सम्मानित किया गया।

राज्यपाल यादव ने कहा कि युवाओं और छात्र-छात्राओं को अपने देश की सभ्यता, संस्कृति और परम्पराओं से अवगत करवाने की बहुत आवश्यकता है। रेडक्रास के शिविर गाँव, जिला और कस्बों में भी आयोजित किये जायें। इससे गरीबों, किसानों और पीड़ितों के लिए युवाओं और छात्रों के मन में सेवा की भावना विकसित हो सकेगी। यादव ने कहा कि रेडक्रास से जुड़ने से बच्चों को देश-दुनिया की गतिविधियों, घटनाओं और पर्यावरण संबंधी जानकारी प्राप्त करने का अवसर मिलता है।

मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन मुकेश नायक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि राम रोटी योजना के माध्यम से रेडक्रास गरीबों और मरीजों के परिजन को अधिक से अधिक पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से एक मुट्ठी अनाज सहायता के रूप में देने का आव्हान करते हुए कहा कि इससे अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजन के भोजन की व्यवस्था की जा सकेगी।प्रारंभ में राज्यपाल यादव ने दीप जलाकर समारोह का उदघाटन किया। समारोह में मध्यप्रदेश रेडक्रास की उपाध्यक्ष श्रीमती अलका जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज अग्रवाल, लायंस क्लब के सदस्य और बड़ी संख्या में जूनियर रेडक्रास के सदस्य उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com