-->

Breaking News

मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना में कांट्रेक्टर देंगे प्रशिक्षण

रीवा। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा इंजीनियर कांट्रेक्टर योजना लागू की गई है। योजना में प्रायोगिक तौर पर 500 स्नातक डिग्रीधारी इंजीनियर को युवा कांट्रेक्टर बनाये जाने के लिये 6 माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसमें 6 माह का मैदानी प्रशिक्षण भी शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा भोपाल के 8 ठेकेदार के अनुभव का लाभ लेने के लिये योजना में सक्रिय सदस्य की सूची में शामिल किया गया है। स्नातक युवा इंजीनियरों को 6 माह का प्रशिक्षण दिये जाने के बाद सी-श्रेणी में पंजीकृत कर उनके प्रशिक्षण का लाभ अधोसंरचना विकास में लिया जायेगा । योजना में स्नातक डिग्रीधारी इंजीनियरों को युवा कांट्रेक्टर बनाये जाने के लिये प्रशिक्षण देने के लिये भोपाल के जिन ठेकेदारों को सूची में शामिल किया गया है, उनमें मेसर्स विनोद कुमार शुक्ला, शुक्ला कंस्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड, मेसर्स शैपर्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, मेसर्स साहिता कंस्ट्रक्शन कम्पनी, मेसर्स एम.एस.कंस्ट्रक्शन, सत्यप्रकाश शुक्ला, विद्युत ठेकेदार, स्पार्क इलेक्ट्रिकल्स, मेसर्स कमला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड तथा मदन अग्रवाल, अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी सम्मिलित हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com