स्टेट पोर्टल के नये स्वरूप का शुभारंभ
रीवा। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंत्रालय सभाकक्ष में गत दिवस स्टेट पोर्टल के नये स्वरूप का शुभारंभ किया। इस पोर्टल में सभी शासकीय विभाग से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ, योजनाओं के प्रपत्र आदि उपलब्ध करवाने की शुरूआत की गई है । मिशन मोड प्रोजेक्ट में से एक स्टेट पोर्टल एवं एस.एस.डी.जी. परियोजना से नागरिकों को त्वरित, पारदर्शी और आई.टी. के उपयोग से शासकीय सेवाएँ प्रदान की जायेंगी यह प्रोजेक्ट भारत सरकार से वित्त पोषित है। मंत्री विजयवर्गीय ने आज प्रदेश के चयनित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्याथिर्यों के लिये संचालित वर्चुअल कक्षाओं के संबंध में वीडियो डिमांस्ट्रेशन भी देखा। विजयवर्गीय ने इस अवसर पर स्टेट पोर्टल की उपयोगिता बढ़ाये जाने के लिये सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, एन.आई.सी.और टी.सी.एम. लिमिटेड को बधाई दी। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत मेप आई.टी./एम.पी.एस.ई.डी.सी. को परियोजना में नोडल एजेंसी बनाया गया है। क्रियान्वयनल एजेंसी टी.सी.एस. लिमिटेड है।
स्टेट पोर्टल
स्टेट पोर्टल राज्य शासन का अधिकारिक एकीकृत पोर्टल है । वतर्मान में पाँच विभाग की 40 सेवा के ई फार्म्स उपलब्ध करवाये गये हैं। प्रथम चरण में जनसम्पर्क, मछली-पालन, उद्यानिकी, महिला-बाल विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल किये गये हैं।
स्टेट पोर्टल
स्टेट पोर्टल राज्य शासन का अधिकारिक एकीकृत पोर्टल है । वतर्मान में पाँच विभाग की 40 सेवा के ई फार्म्स उपलब्ध करवाये गये हैं। प्रथम चरण में जनसम्पर्क, मछली-पालन, उद्यानिकी, महिला-बाल विकास और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल किये गये हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com