मोदी को मिला आडवाणी का आशीर्वाद
रायपुर।।
लगता है बीजेपी के सीनियर लीडर लाल कृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को लेकर
अपना रवैया बदल दिया है। एक पावर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए छत्तीसगढ़
पहुंचे आडवाणी ने जनसभा को संबोधित करते हुए गुजरात का उदाहरण देते हुए
मोदी सरकार की तारीफ की। उन्होंने मोदी को पार्टी की तरफ से पीएम कैंडिडेट
बनाने का जिक्र भी किया। आडवाणी के इस रुख से लग रहा है कि पार्टी उन्हें
मनाने में कामयाब रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पावर प्लांट का उद्घाटन के लिए आडवाणी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी तादाद में पहुंचे थे। जब आडवाणी ने बोलना शुरू किया, तो हर किसी के मन में यह सवाल था कि क्या आडवाणी मोदी पर भी बात करेंगे? इस बीच विकास पर बात करते हुए आडवाणी ने गुजरात का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात जैसा विकास देश में कहीं नहीं हुआ। आडवाणी ने रैली में मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें मेरी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, वह पहले शख्स हैं जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम किया है।
गौरतलब है कि आडवाणी बीजेपी द्वारा मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाने की घोषणा से नाराज थे। पार्टी के बाकी सभी नेताओं ने मोदी पर सहमति दे दी थी, लेकिन आडवाणी ही जिद पर अड़े हुए थे। पार्टी की ओर से लगातार आडवाणी को मनाने की कोशिशें की जा रही थीं। रविवार को बीजेपी के सूत्र दावा कर रहे थे कि इस बारे में आडवाणी को मना लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पावर प्लांट का उद्घाटन के लिए आडवाणी छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी तादाद में पहुंचे थे। जब आडवाणी ने बोलना शुरू किया, तो हर किसी के मन में यह सवाल था कि क्या आडवाणी मोदी पर भी बात करेंगे? इस बीच विकास पर बात करते हुए आडवाणी ने गुजरात का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात जैसा विकास देश में कहीं नहीं हुआ। आडवाणी ने रैली में मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें मेरी पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, वह पहले शख्स हैं जिन्होंने ग्रामीण इलाकों में बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम किया है।
गौरतलब है कि आडवाणी बीजेपी द्वारा मोदी को पीएम कैंडिडेट बनाने की घोषणा से नाराज थे। पार्टी के बाकी सभी नेताओं ने मोदी पर सहमति दे दी थी, लेकिन आडवाणी ही जिद पर अड़े हुए थे। पार्टी की ओर से लगातार आडवाणी को मनाने की कोशिशें की जा रही थीं। रविवार को बीजेपी के सूत्र दावा कर रहे थे कि इस बारे में आडवाणी को मना लिया गया है।
रविवार शाम को मोदी सीनियर
वकील राम जेठमलानी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए उनके घर
पहुंचे थे, जहां उनका सामना आडवाणी से भी हुआ था। मोदी ने आडवाणी के पैर
छूकर आशीर्वाद लिया था। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि आडवाणी ने अपने तेवर
नरम कर लिए हैं। मगर सोमवार को आडवाणी द्वारा मोदी की तारीफ करने से इस बात
की पुष्टि होती भी नजर आई।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com