रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति विरोधी है: राजन
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर रघुराम गोविंद राजन ने आज कहा
कि आरबीआई मुद्रास्फीति विरोधी है, उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आज के
मौद्रिक उपायों में कुल मिला कर वृद्धि की आवश्यकताओं का भी ध्यान रखा गया
है.मौद्रिक नीति की अपनी पहली नीतिगत समीक्षा बैठक के बाद कहा कि आरबीआई ने
रेपो दर में वृद्धि जरूर की है पर साथ ही नकदी प्रवाह पर सख्ती के लिए हाल
के किए गए उपायों में कुछ ढील भी दी है. उन्होंने इसे आर्थिक वृद्धि को
समर्थन देने वाला बताया। गवर्नर के समीक्षात्मक बयान में कहा गया है कि
मुद्रास्फीति की चिंता को देखते हुए रेपो में वृद्धि जरुरी है. उनके इस
वक्तव्य से दिन में बाजार में गिरावट का सिलसिला थामने में कुछ मदद मिली.
आरबीआई
की मध्य तिमाही समीक्षा की घोषणा के बाद आयोजित संवददाता सम्मेलन में राजन
ने कहा बेशक. हम मुद्रास्फीति के विरोधी हैं.. हमारी मंशा मुद्रास्फीति के
खिलाफ संकेत देने की होती है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति
दर को घटाकर 5 प्रतिशत के स्तर पर लाना चाहता है. हालांकि, उन्होंने इसके
लिये कोई समय सीमा नहीं बताई.राजन जाने माने अर्थशास्त्री हैं और उन्हें
वर्ष 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बारे में पहले से ही जानकारी देने के
लिये जाना जाता है. उन्होंने कहा हालांकि, उन्होंने रेपो दर को 0.25
प्रतिशत अंक बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया, लेकिन केंद्रीय बैंक आर्थिक
वृद्धि को लेकर भी चिंतित है.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com