-->

Breaking News

प्रधानमंत्री की राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने की अगवानी

रायपुर । प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का रायपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल शेखर दत्त, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने स्वागत किया। इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, चंद्रशेखर साहू, केदार कश्यप सहित 70 से ज्यादा कांग्रेसी पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसियों ने राज्य सरकार की जमकर शिकायत की। साथ ही झीरम घाटी में हुई नक्सली वारदात की रिपोर्ट विधानसभा चुनाव से पहले सार्वजनिक करने की मांग की गई।
प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह था। नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने कहा कि सीपत बिजलीघर और लारा परियोजना से प्रदेश को पावर हब बनाने में सफलता मिलेगी। इसका फायदा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा।
पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि झीरम घाटी में नक्सली हमले में कांग्रेस की एक पी़़ढी को खत्म करने की साजिश रची गई। प्रधानमंत्री से विधानसभा चुनाव से पहले एनआईए की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। डॉ शिवनारायण द्विवेदी ने जांच रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
सरकार की शिकायत
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने 108 संजीवनी एक्सप्रेस पर प्रधानमंत्री की फोटो नहीं लगाने पर राज्य सरकार की शिकायत की।
उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार ने 80 फीसदी राशि आती है, लेकिन राज्य सरकार प्रधानमंत्री की फोटो नहीं लगा रही है। केंद्र से फोटो लगाने का निर्देश भी आया है, लेकिन उसका पालन नहीं किया जा रहा है। मेयर किरणमयी नायक जलआवर्धन योजना की टंकियों का उद्घाटन कराना चाहती थी, लेकिन समय नहीं मिलने के कारण मामला अधर में लटक गया।
साथ गए राज्यपाल-सीएम
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री साथ गए। उनके साथ केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि राज्यमंत्री चरणदास महंत भी बिलासपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान मुख्य सचिव सुनिल कुमार और आला अधिकारी भी मौजूद थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com