मोदी ने छुए पांव, शांत रहे आडवाणी
नई दिल्ली | भाजपा द्वारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के दिन से ही नाराज बैठे लालकृष्ण आडवाणी रविवार को पहली बार घर से बाहर निकले.आडवाणी राम जेठमलानी के जन्मदिन के मौके पर उनके घर पहुंचे, जहां नरेन्द्र मोदी पहले से मौजूद थे. दोनों नेता लगभग आधा घंटा साथ रहे लेकिन उनमें बातचीत नहीं हुई. आडवाणी सोमवार को रायपुर भी जाएंगे, जहां वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले नाराज आडवाणी से मिलने पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह रविवार को उनके घर पहुंचे लेकिन मोदी और राजनाथ सिंह दिल्ली में होने के बावजूद आडवाणी के पास नहीं गए.
मोदी रेवाड़ी की सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली आए और राजनाथ व डा. मुरली मनोहर जोशी से मिले लेकिन आडवाणी से नहीं. इसका संकेत साफ है कि पार्टी रूठने-मनाने के झमेले को छोड़कर आगे बढ़ना चाहती है. राजनाथ और मोदी के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. दोनों का लक्ष्य 272 सीटें जीतना है. इसी के बारे में अब बैठकों का दौर शुरू होने वाला है.
शाम को मोदी जेठमलानी के घर उनकी जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे, जहां कुछ देर बाद लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे. मोदी ने वहां आडवाणी के पांव छुए और उनसे आशीर्वाद लिया. दोनों नेताओं के बीच जेठमलानी बैठे थे. इस वजह से बातचीत का माध्यम जेठमलानी ही बने हुए थे. जेठमलानी को भले ही भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया हो लेकिन मोदी के लिए वह अब भी अहमियत रखते हैं.
जेठमलानी ने ही मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के लिए आवाज बुलंद की थी और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ झंडा उठाया था जिसके कारण उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाला गया. जेठमलानी का जन्मदिन शनिवार को था लेकिन उन्होंने मनाया रविवार को क्योंकि मोदी का दिल्ली दौरा रविवार को ही होना था.
मोदी रेवाड़ी की सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली आए और राजनाथ व डा. मुरली मनोहर जोशी से मिले लेकिन आडवाणी से नहीं. इसका संकेत साफ है कि पार्टी रूठने-मनाने के झमेले को छोड़कर आगे बढ़ना चाहती है. राजनाथ और मोदी के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. दोनों का लक्ष्य 272 सीटें जीतना है. इसी के बारे में अब बैठकों का दौर शुरू होने वाला है.
शाम को मोदी जेठमलानी के घर उनकी जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे, जहां कुछ देर बाद लालकृष्ण आडवाणी भी पहुंचे. मोदी ने वहां आडवाणी के पांव छुए और उनसे आशीर्वाद लिया. दोनों नेताओं के बीच जेठमलानी बैठे थे. इस वजह से बातचीत का माध्यम जेठमलानी ही बने हुए थे. जेठमलानी को भले ही भाजपा ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया हो लेकिन मोदी के लिए वह अब भी अहमियत रखते हैं.
जेठमलानी ने ही मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाने के लिए आवाज बुलंद की थी और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ झंडा उठाया था जिसके कारण उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाला गया. जेठमलानी का जन्मदिन शनिवार को था लेकिन उन्होंने मनाया रविवार को क्योंकि मोदी का दिल्ली दौरा रविवार को ही होना था.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com