-->

Breaking News

मुजफ्फरनगर दंगा:अखिलेश ने कहा होगा न्याय,नहीं बख्शे जायेंगे दोषी

मुजफ्फरनगर:मुजफ्फरनगर दंगों के लिए चौतरफा आलोचना का शिकार हो रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ित गांव में हताहत हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा, ‘यह एक अत्यंत दुखद घटना है.

कुछ राजनीतिक दलों ने वातावरण भड़काया व दुष्प्रचार किया. यह देशद्रोह जैसा कृत्य है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.’ उन्होंने आरोप लगाया कि कतिपय तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये फरजी, भ्रामक व माहौल बिगाड़नेवाली सामग्री प्रसारित की गयी. उन्होंने कहा, ‘दंगाइयों के विरुद्ध रासुका लगायी जायेगी. 27 अगस्त को घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है.’

काले झंडे दिखाये
इससे पूर्व हताहत हुए लोगों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुख्यमंत्री को कवाल गांव में लोगों ने दंगों के लिए सरकार और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाये व नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि मुख्यमंत्री ने बाहरी लोगों से भेंट की और गांव के लोगों से न तो बात की और न ही ज्ञापन लिये.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com