-->

Breaking News

अक्षय को दिखाई दी मेरी क्षमता: अदिति राव

मुंबई: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बॉस’ में उनके साथ दिखाई देने वाली अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि उनकी अभिनय क्षमता ने अक्षय को प्रभावित किया था और उन्हें यह प्रस्ताव मिल गया.अदिति ने कहा कि वे अक्षय के साथ बड़े पर्दे पर काम करके बेहद खुश हैं.

अदिति ने कहा,‘‘इस फिल्म में उनके विपरीत कोई लड़की नहीं है. जब मैं पहली बार उनसे मिली तो उन्होंने कहा कि हमें लगा था तुम सीधी-सादी और प्यारी सी लड़की हो लेकिन जब बाद में उन्होंने मेरे फोटो शूट देखे तो उन्हें मैं ग्लैमरस लगी. उन्हें मैं काफी मेहनती, काबिल और अच्छी अभिनेत्री लगी.’’

अदिति ने कहा, ‘‘अक्षय ने कहा कि उन्हें मुझमें क्षमता दिखी इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म के लिए चुना. मेरे लिए उनकी ओर से की गई यह सबसे बड़ी तारीफ थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा को काम दिया और अब मुझे. तो यह बहुत बड़ी चीज है. शिव पंडित के साथ काम करके बहुत मजा आया. एक ही उम्र के लोग आसानी से एक दूसरे के साथ घुलमिल जाते हैं क्योंकि उनकी सोच एक जैसी होती है.’’

अदिति के लिए 2013 काफी अच्छा है क्योंकि ‘मर्डर 3’ में भी उनकी भूमिका को काफी सराहा गया है.अदिति ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि ‘मर्डर 3’ अच्छी चली. मुझे अक्सर सुनने में आता था कि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नंबर 5 पर है और ‘मर्डर 3’ नंबर 6 पर. अब मैं ‘बॉस’ में हूं. यह साल अच्छा और मजेदार बीता.’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com