दो दिन में मिल सकती है दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी
मुंबई : अपने जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार को अगले दो दिनों में
अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। बेचैनी की शिकायत होने के बाद उन्हें 15
सितंबर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने बताया
कि उन्हें दिल का दौरा पड़ना था|अभिनेता के करीबी सूत्रों ने
बताया, ‘उनकी हालत दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। उनके स्वास्थ्य में तेजी से
सुधार हो रहा है। उन्हें जल्दी छुट्टी मिल सकती है। संभवत: अगले दो दिन
में।’
अभिनेता अमिताभ बच्चन भी कल उनसे मिलने गए थे। उनका हाल-चाल लेने के लिए शाबाना आजमी, फरीदा जलाल, आशा पारेख, रजा मुराद और केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी अस्पताल गए थे।90 वर्षीय अभिनेता का असल नाम यूसुफ खान था,लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।हिन्दी सिनेमा में अपने छह दशक के करियर में दिलीप कुमार ने ‘मधुमति’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’, और ‘कर्मा’ सहित कई क्लासिक और यादगार फिल्मों में काम किया है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन भी कल उनसे मिलने गए थे। उनका हाल-चाल लेने के लिए शाबाना आजमी, फरीदा जलाल, आशा पारेख, रजा मुराद और केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला भी अस्पताल गए थे।90 वर्षीय अभिनेता का असल नाम यूसुफ खान था,लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।हिन्दी सिनेमा में अपने छह दशक के करियर में दिलीप कुमार ने ‘मधुमति’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘राम और श्याम’, और ‘कर्मा’ सहित कई क्लासिक और यादगार फिल्मों में काम किया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com