सचिन के संन्यास से जुड़ी बात बेबुनियाद: पाटिल
नई दिल्ली।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए उनका 200वां टेस्ट उनके करियर का
आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है। खबर है कि बीसीसीआई चयनसमिति ने साफ कर दिया
है कि 200 वें टेस्ट के बाद सचिन के करियर पर विचार किया जाएगा।इंडियन
एक्सप्रेस अखबार में छपी खबर के मुताबिक चीफ सेलेक्टर संदीप पाटिल ने सचिन
से इस बारे में बात की है। सूत्रों के मुताबिक पाटिल ने साफ कह दिया है कि
200वें टेस्ट के बाद उनके फॉर्म को देखते हुए ही टीम में उन्हें जगह मिल
सकती है।
संदीप
ने साफ किया है कि वो टीम में युवाओं को लाना चाहते है और उन्हें मौका
मिलना चाहिए। साफ है कि वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज सचिन की आखिरी
सीरीज हो सकती है। सचिन की उम्र 40 पार हो गई है और पिछले 12 टेस्ट में
उन्होंने सिर्फ दो अर्धशतक लगाए हैं। जब पिछली बार पाटिल ने सचिन से बात की
थी तो उन्होंने वनडे से संन्यास ले लिया था। टेस्ट में भी वही नजारा देखने
को मिल सकता है।
पाटिल का इनकार
हालांकि
संदीप पाटिल ने सीएनएन-आईबीएन से बातचीत में कहा कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया
से टेस्ट सीरीज के बाद उनकी सचिन से कोई मुलाकात नहीं हुई है। पाटिल ने
कहा कि उन्होंने सचिन से 200वें टेस्ट या रिटायरमेंट पर कोई बात नहीं की
है। इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com