-->

Breaking News

नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका

वाशिंगटन: भारत के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामांकित कर दिया है, लेकिन अमेरिका का कहना है कि मोदी के संदर्भ उसकी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हर्फ ने संवाददाताओं को बताया, लंबे समय से चली आ रही हमारी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत है कि वह वीजा के लिए आवेदन करें और अन्य आवेदनकर्ताओं की तरह उसकी समीक्षा किए जाने का इंतजार करें।

उन्होंने कहा, निश्चित रूप से वह समीक्षा अमेरिकी कानून के मुताबिक होगी और मैं यह अटकल नहीं लगाने जा रही हूं कि समीक्षा का नतीजा क्या निकलेगा। हर्फ ने कहा कि अमेरिका खुद को घरेलू भारतीय राजनीति में या किसी अन्य देश के लिए शामिल नहीं करना चाहता।

उन्होंने कहा, हम घरेलू भारतीय राजनीति में शामिल नहीं हैं। अगर मोदी अन्य आवेदकों की तरह वीजा के लिए आवेदन और समीक्षा के लिए इंतजार करना चाहते हैं, तो वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। हर्फ ने कहा कि वह घरेलू भारतीय राजनीति पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com