मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिलेश यादव का लोगों ने किया भारी विरोध
मुजफ्फरनगर | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले के
कवाल गांव में रविवार को पहुंचे। वहां उपस्थित लोगों ने उनका काफी विरोध
किया। लोगों ने उनके खिलाफ नारे लगाए।हम आपको बता दें कि इसी गांव से हिंसा की शुरुआत हुई थी। शनिवार को
गोलीबारी की एक घटना को छोड़कर यहां हालात कुल मिलाकर शांतिपूर्ण हैं।
दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को गोलीबारी की एक घटना को छोड़कर
हालात कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहे। कल हुई हिंसा में दो लोग घायल हो गये
थे। जिले के फुघना इलाके में कल गोली लगने से दो लोग घायल हो गये थे।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने लखनऊ में संवाददाताओं
को बताया था कि फुगाना और लोई गांव के बीच एक खेत में काम कर रहे दो लोगों
को गोली मार दी गयी। उन्होंने कहा कि मौके से कुछ कारतूस बरामद किये गये।
पुलिस मामले को देख रही है। इस घटना से इलाके में कुछ तनाव फैल गया, लेकिन
जिले में हालात सामान्य हैं। जिले के सिखेरा गांव में भड़काऊ संदेश भेजने के
आरोप में आज दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुछ दंगा पीड़ितों की शिकायत पर बहावडी गांव में एक खाप पंचायत प्रमुख के
बेटे समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार ने बताया कि मुजफ्फरनगर
दंगे की जांच के लिये एक फॉरेंसिक टीम भेजी गयी है। इसके अलावा विशेष जांच
दल भी गठित किया गया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com