-->

Breaking News

पाकिस्तानः बम धमाके में मेजर जनरल की मौत

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के ऊपरी दीर इलाक़े में एक बारूदी सुरंग धमाके में एक मेजर जनरल और एक लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत हो गई है.पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता के मुताबिक ऊपरी दीर इलाक़े में हुए बारुदी सुरंग धमाके में मेजर जनरल सनाउल्लाह और लेफ्टिनेंट कर्नल तौसीफ़ की मौत हो गई.शुरुआती जानकारी के मुताबिक मेजर जनरल सनाउल्लाह पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर बने चैक पोस्ट के दौरे पर थे.वहीं दीर के निचले इलाक़े में इससे पहले भी सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाया जाता रहा है.

रिश्तों में तनाव
पिछले साल जून में दीर इलाके में ही चरमपंथियों के हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी.पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान सीमा से पाकिस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे सौ से ज़्यादा चरमपंथियों से गश्त कर रहे पाकिस्तानी सैनिकों की भिड़ंत भी हुई है.

पाकिस्तान का कहना है कि चरमपंथियों के अफगानिस्तान में सुरक्षित ठिकाने हैं और वहां से सीमा पार कर वो पाकिस्तान की सीमा चौकियों और सुरक्षा बलों पर हमले करते हैं और वापस अफगानिस्तान में चले जाते हैं.पाकिस्तान इन हमलों पर अफगान सरकार से कई बार विरोध जताता रहा है और सीमापार से होने हमलों पर दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं.अफ़ग़ानिस्तान भी पाकिस्तान पर अफगान तालिबान के नेताओं को शरण देने के आरोप लगाता है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com