-->

Breaking News

गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गया युवक यमुना में डूबा

बकेवर, अप्र: थाना क्षेत्र के ग्राम बराउख स्थित राधेश्याम इंटर कालेज में स्थापित गणेश प्रतिमा को यमुना नदी में अन्य लोगों के साथ विसर्जित करने गया 18 वर्षीय युवक यमुना नदी में स्नान करते समय पानी में डूबकर लापता हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने यमुना नदी में जाल डलवाकर गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवक की तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
इस संबंध में बताया जाता है कि ग्राम बराउख स्थित राधेश्याम इंटर कालेज में गणेश महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

इस कार्यक्रम का समापन बुधवार की सुबह गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा के साथ हुआ और इस विसर्जन यात्रा में अन्य लोगों के साथ-साथ ग्राम परसौली निवासी शिक्षा मित्र सत्यवीर यादव का 18 वर्षीय पुत्र गौरव यादव भी प्रतिमा विसर्जन के लिए यमुना नदी के दिलीप नगर घाट पर गया हुआ था और प्रतिमा विसर्जन के बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ नदी में स्नान करने लगा कि तभी उसका पैर गहरे गड्ढे में चला गया और वह उसी में डूबकर यमुना के पानी में लापता हो गया। यमुना नदी में डूबकर लापता हुए युवक की सूचना थाना पुलिस को दी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से जाल डलवाकर लापता हुए युवक की तलाश यमुना नदी के पानी में शुरू करवा दी। दोपहर 12 बजे के करीब युवक की डूबने की घटना के बीत जाने के बाद भी गोताखोर उसका सुराग नहीं लगा सके।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com