राहुल शर्मा का मामला हाईकोर्ट जाएगा
बिलासपुर | बिलासपुर के एसपी राहुल शर्मा
की संदिग्ध मौत के मामले में राहुल शर्मा के पिता राय कुमार शर्मा केस
खात्मा के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे. सीबीआई
द्वारा मामले की फाइल बंद करने के लिये एक दिन पहले ही रायपुर की अदालत में
21 पन्नों की क्लोज़र रिपोर्ट सौंपी गई है. इस मामले में सीबीआई ने कथित
तौर पर हाईकोर्ट के जज और तत्कालीन आईजी जीपी सिंह को क्लिन चिट दे दिया
है. चकित करने वाली बात ये है कि सीबीआई के वकील ने पूरे मामले की रिपोर्ट
को गोपनीय रखने का अनुरोध भी अदालत से किया है.
गौरतलब है कि 13 मार्च 2012 को बिलासपुर के ऑफिसर्स मेस राहुल शर्मा की
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने
अपनी पिस्टल से खुद गोली मार ली थी. हालांकि जिस तरीके से उनकी मौत हुई
थी, उसको लेकर लोगों ने शक जताया था और इसके बाद सरकार ने सीबीआई जांच की
घोषणा की थी. अब सीबीआई के एएसपी विनय कुमार ने रायपुर की अदालत में केस
नंबर 75-2012 की खात्मा रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी है.
हालांकि इस पूरे मामले में अब तक यह राज नहीं खुल सका है कि जिस कमरे
में राहुल शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, वहां से उनका
लैपटॉप कहां गया. इसके अलावा भी कई सवाल हैं, जिनको लेकर सीबीआई की रिपोर्ट
के सार्वजनिक होने की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी.
इधर राहुल शर्मा की मौत के मामले में क्लोज़र रिपोर्ट दायर किये जाने के
बाद उनके पिता राय कुमार शर्मा ने कहा है कि वे इस पूरे मामले को हाईकोर्ट
में ले जायेंगे. उन्होंने सीबीआई की इस क्लोजर रिपोर्ट पर शक जाहिर करते
हुये कहा कि सीबीआई ने जांच करने के बजाये मामले को बंद करने में दिलचस्पी
दिखाई है. ऐसे में हमारे सामने हाईकोर्ट जाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं
है.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com