-->

Breaking News

मैंने 'झलक..' को छोड़ने की बात सोची थी: दृष्टि

नई दिल्ली। टीवी डांस प्रतियोगिता 'झलक दिखला जा' जीतने वाली टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी कहती हैं कि एक क्षण ऐसा आया था जब उन्होंने इस कार्यक्रम को छोड़ देने की बात सोची थी। कार्यक्रम 'मधुबाला: एक इश्क एक जुनून' से 'मधुबाला' के नाम से मशहूर हुई दृष्टि इस कार्यक्रम के साथ-साथ 'झलक दिखला जा' भी कर रही थीं। उन्होंने अपने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान को बताया था कि उन पर काम का बहुत अधिक दबाव है, इसलिए वह 'झलक..' को छोड़ना चाहती हैं।

मुंबई से फोन पर दिए गए एक साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा कि मैंने छोड़ देने की बात सोची। एक समय आया था जब मुझे कम नंबर मिलने लगे। मैं अपनी प्रस्तुतियां में जिस तरह की ऊर्जा लगाने का प्रयास कर रही थी, उसके नतीजे नहीं मिल रहे थे।उन्होंने कहा कि डेढ़ माह बाद मुझमें बिल्कुल ताकत नहीं बची थी। महज दिमागी ताकत बची हुई थी। मैं बहुत थक गई थी, मैंने सलमान को बताया कि मैं छोड़ना चाहती हूं। यह सुनकर वह टूट गया था।
उन्होंने कहा कि लेकिन मैं जानती थी कि मैं हार नहीं मानूंगी..मैं स्वयं को जानती हूं। 

28 वर्षीया दृष्टि इस जीत की अनुभूति को हर चीज से ऊपर बताती हैं। अन्य रियलिटी कार्यक्रमों में शामिल होने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता 'मधुबाला..' है।दृष्टि-सलमान की जोड़ी को 'झलक दिखला जा' जीतने पर बतौर पुरस्कार 50 लाख रुपये मिले हैं। दृष्टि ने कहा कि फिलहाल, मैंने सोचा नहीं है कि जीती हुई रकम का क्या करूंगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com