-->

Breaking News

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार आईसीयू में, हालात स्थिर

मुंबई: बॉलीवुड में ट्रेजडी किंग से मशहूर बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को कल रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.90 बसंत देख चुके अभिनेता को बुखार बताया जा रहा है. परिवार वालों ने कहा है कि उनकी हालत स्थिर है.एक करीबी ने बताया कि उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी. सहयोगी ने बताया कि अब वे 'भले चंगे' हैं.सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के बाद आज रात करीब नौ बजे उपनगरीय क्षेत्र बांद्रा के लीलावती अस्पताल लाया गया. अस्पताल के एक चिकित्सक ने कहा, " वह हृदयरोग विशेषज्ञ की निगरानी में है. चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें केवल निगरानी के मकसद से आईसीयू में रखा गया है."
दिलीप कुमार की जीवनी लिखने वाली और उनकी पारिवारिक मित्र उदय तारा ने कहा, " चिंतित होने की जरूरत नही है.उन्होंने अस्पताल के बाहर संवाददाताओं से कहा, " उनकी हालत स्थिर है. उन्हें हल्का बुखार था और वह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. परिवार और चिकित्सकों ने उन्हें सुरक्षा के लिए अस्तपाल की निगरानी में रखने का निर्णय लिया है."दिलीप कुमार को दिल का दौरा पड़ने की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर उदय तारा ने कहा, " ऐसा कुछ भी नहीं है और वह होश में हैं और अब खाना भी खा रहे हैं." इस समय दिलीप की पत्नी सायरा बानो समेत उनका पूरा परिवार उनके साथ है.
इस बीच, सायरा बानो अस्पताल के बाहर आयी और अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी.बानों ने कहा, "उनकी स्थिति स्थिर है और हम उनकी तंदुरूस्ती की दुआ कर रहे हैं. इस माह की 13 तारीख को उन्हें एक दिन के लिए वायरल बुखार आया था और आज उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई. हमने उन्हें अस्पताल लाने का फैसला किया और वह अभी होश में हैं. उनकी 14 साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी.अभिनेता के प्रबंधक ने बताया, "आज शाम उन्होंने बेचैनी का अनुभव किया इसलिए हम उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गए. अब उनकी नियमित जांच की जा रही है. हम सोमवार तक ही कुछ बता पाने की स्थिति में होंगे, लेकिन वे बेहतर हैं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com