बिग बॉस से हैजल बाहर, कोहली-कुशाल भिड़े
नई दिल्ली।
बिग बॉस में पहले ही दिन नोमिनेट होने वाले 6 जहन्नुमवासियों में शामिल
हैजल सबसे कम वोट पाकर बिग बॉस से बाहर हो गईं। शुरू से ही कम बोलने और कम
एक्टिव रहने का खामियाजा हैजल को बाहर होकर भुगतना पड़ा। सलमान ने जब हैजल
से पूछा कि उन्हें किसने नोमिनेट किया होगा तो उन्होंने एक नाम अनिता
आडवाणी का लिया जो सही था जबकि दूसरा अनुमान उनका गलत निकला। सलमान ने
उन्हें बताया कि उन्हें एंडी ने नहीं बल्कि शिल्पा ने नॉमिनेट किया है। इस
पर हैजल थोड़ा चौंकी। हालांकि बाद में जब सलमान ने उन्हें सप्ताह के
परफॉर्मर का नाम लेने को कहा तो उन्होंने शिल्पा का ही नाम लिया।
उधर
शनिवार को जब सलमान ने कुशाल से कहा कि वो उन्हें एक मिनट देते हैं अपने
मन की बात कहने के लिए तो कुशाल ने कहा कि उन्हें अरमान को गौहर पर
चिल्लाना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। साथ ही उन्हें लग्जरी बजट के लिए दिए
टॉस्क में अरमान कोहली को सबसे बेहतरीन परफॉर्मर से नवाजे जाने पर भी सवाल
उठाया। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो सबसे अच्छा काम उन्होंने किया।
अरमान
कोहली कुशाल के इस बयान से बुरी तरह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उस वक्त
कुशाल ने बार-बार काम करने मना किया था और अब वो दावा कर रहे हैं कि
उन्होंने बहुत काम किया। दोनों के बीच नाराजगी बढ़ती देख घरवालों को
बीचबचाव के लिए आगे आना पड़ा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com