-->

Breaking News

अविश्वास प्रस्ताव गिरा, गीता बनी रहेंगी अध्यक्ष, मतदान स्थल के बाहर रही गहमा गहमी



मुरैना : जिपं अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना के विरोध में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा पेश अविश्वास प्रस्ताव संख्या पूरी न होने के कारण गिर गया। इस वजह से श्रीमती गीता  ही अध्यक्ष के पद पर आगामी ढाई वर्षों तक काबिज रहेगीं। चुनाव के लिए जिला पंचायत सभागार में 14 सदस्य वाहनों में सवार होकर पहुंचे।

14 सदस्यों के साथ जिला पंचायत सदस्य राकेश रूस्तम सिंह भी निर्णायक भूमिका में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिए 15 सदस्यों की आवश्यकता थी लेकिन वह संख्या पूरी नहीं थी। क्योंकि श्रीमती गीता हर्षाना हमीर पटेल, नेकराम गुर्जर, गब्बर सखवार, योगेश तोमर सहित दिलीप बाल्मीक अनुपस्थित रहे तो वहीं जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता राकेश रूस्तम सिंह ने भी पार्टी गाइड लाइन का हवाला देकर सदन से बाहर आ गए जिसके कारण कुल सदस्यों की संख्या 13 ही रह गई और अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। जिला पंचायत के बाहर बसपा नेता वृंदावन सिंह सिकरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप भदौरिया सहित कई लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा सदस्यों के साथ आए समर्थक भी काफी तादात में आसपास उपस्थित दिखे।

मै. निर्णायक भूमिका में हूं
जिला पंचायत सभा कक्ष से 13 सदस्यों को अंदर छोड़कर बाहर आए राकेश रूस्तम सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मैं निर्णायक भूमिका में हूंँ मेरा वोट ही अध्यक्ष की कुर्सी गिरा सकता है और बचा भी सकता है। पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ मैं नहीं जा सकता।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com