राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक से मोदी गायब , शिवराज पहुंचे
नई दिल्ली।
दिल्ली में हो रही राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन
सिंह ने सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। बैठक की
अध्यक्षता कर रहे मनमोहन सिंह ने कहा कि यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई
सांप्रदायिक हिंसा से निपटने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी। पीएम ने कहा कि
यूपी सरकार हिंसा करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करें।
सिर्फ शिवराज ने की शिरकत
प्रधानमंत्री
मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हो रही एकता परिषद की बैठक में तकरीबन सभी
राज्यों में मुख्यमंत्री हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन बैठक में मध्य प्रदेश के
सीएम शिवराज सिंह के अलावा बीजेपी का कोई और मुख्यमंत्री नहीं आया। गुजरात
के सीएम और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, गोवा के
सीएम मनोहर पर्रिकर और छत्तीगढ़ के सीएम रमन सिंह ने इसमें शिरकत नहीं की।
नीतीश-आडवाणी की मुलाकात
खास
बात ये रही कि बैठक में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की। इस
मुलाकात पर जेडीयू नेता साबिर अली ने कहा कि नीतीश कुमार जी का बड़ों का
आदर सम्मान करने में उनका कोई सानी नहीं है। इसलिए वो आडवाणी जी से
गर्मजोशी से मिले। पार्टी से चाहे कोई भी हो मतभेद हो सकता है लेकिन बड़ों
का सम्मान किया जाता है। हर बात का पॉलिटिकल मैसेज नहीं लेना चाहिए। हमारे
देश की जो परंपरा है बुजुर्गों के सम्मान की उसे ही नीतीश जी ने दिखाया है।
दूसरों को भी सीख लेनी चाहिए।
सख्त कार्रवाई हो- पीएम
प्रधानमंत्री
ने हिंदी में बोलते हुए कहा कि राष्ट्र आज की बैठक मुजफ्फरनगर दंगो के
तुरंत बाद हो रही है। इस कारण इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। पीएम ने कहा
कि हाल के दिनों में सांप्रदायिक हिंसा की कुछ और घटनाओं भी हुई हैं।
किश्तवाड़ में, बिहार के नवादा में और आंध्र प्रदेश में भी ऐसी घटनाएं होती
रही है। उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कुछ घटनाएं हुई है।
पीएम
ने कहा कि ऐसा लगता है कि राष्ट्रविरोधी ताकतें विभिन्न संप्रदायों के बीच
छोटे-छोटे मुद्दों को भड़काती है। उन्होंने कहा कि दंगा करने और भड़काने
वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार की पूरी ताकत का इस्तेमाल होना
चाहिए। चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, किसी भी दल का हो सख्त कार्रवाई करनी
चाहिए। पीएम ने कहा कि यह बहस कि दंगों से किस दल को फायदा होगा बहुत ही
दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे न तो साप्रदायिक रंग दे और न ही इस पर राजनीति की
जानी चाहिए।
बिहार
के सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि धार्मिक यात्राओं में
हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही दंगों में राजनीतिक घालमेल
की भी जांच होनी चाहिए।
यूपीए पर बरसीं जयललिता
तमिलनाडु
की सीएम जयललिता भी इस बैठक में नहीं पहुंची लेकिन राज्य के कानून मंत्री
ने जयललिता का संदेश पढ़ा। जयललिता ने आरोप लगाया कि यूपीए की आर्थिक नीति
में नाकामी ही दंगों की वजह है। साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगे के
लिए सपा सरकार को दोषी बताते हुए कहा कि उनके राज्य में इसलिए दंगे नहीं
होते क्यों पुलिस को कानू-व्यवस्था से निपटने के लिए सखत कदम उठाने के
अधिकार दिए गए हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com