गांगुली ने भारतीय टीम में युवराज की वापसी का किया समर्थन
कोलकाता: युवराज सिंह को लय में आते देखकर प्रसन्न हुए पूर्व भारतीय कप्तान
सौरव गांगुली ने आज कहा कि बायें हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज राष्ट्रीय
टीम में वापसी का हकदार है। गांगुली ने कहा, ‘‘उसे फिर से उसी लय में
बल्लेबाजी करते देखकर काफी अच्छा लगा। मुझे उसकी वापसी से हैरानी नहीं हुई।
उसके पास वापसी करने का 200 प्रतिशत मौका है।’’
राष्ट्रीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वन डे श्रृंखला के लिये 30 सितंबर को बैठक में भारतीय टीम का चयन करेंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘मध्यक्रम में युवराज सिंह को होना चाहिए। दिनेश कार्तिक का सम्मान करते हुए मुझे लगता है कि युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहीं ज्यादा हकदार है।’’
युवराज की अगुवाई में भारत ए ने भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनधिकृत श्रृंखला 1.2 से गंवा दी हो लेकिन युवराज ने शुरूआती मैच में 89 गेंद में 123 रन की पारी और बचे हुए दो मैचों में 40 और 61 रन की पारियां खेली। गांगुली ने उन रिपोर्टों पर भी भरोसा करने से इनकार कर दिया कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से उनके संन्यास की योजना के बारे में बात की होगी।उन्होंने क्षेत्रीय चैनल से कहा, ‘‘ये अटकलें बीते समय में भी राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और खुद मेरे बारे में भी उठी थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाटिल या बोर्ड ने तेंदुलकर से इस बारे में बात की होगी।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू वन डे श्रृंखला के लिये 30 सितंबर को बैठक में भारतीय टीम का चयन करेंगे। गांगुली ने कहा, ‘‘मध्यक्रम में युवराज सिंह को होना चाहिए। दिनेश कार्तिक का सम्मान करते हुए मुझे लगता है कि युवराज चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये कहीं ज्यादा हकदार है।’’
युवराज की अगुवाई में भारत ए ने भले ही वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनधिकृत श्रृंखला 1.2 से गंवा दी हो लेकिन युवराज ने शुरूआती मैच में 89 गेंद में 123 रन की पारी और बचे हुए दो मैचों में 40 और 61 रन की पारियां खेली। गांगुली ने उन रिपोर्टों पर भी भरोसा करने से इनकार कर दिया कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से उनके संन्यास की योजना के बारे में बात की होगी।उन्होंने क्षेत्रीय चैनल से कहा, ‘‘ये अटकलें बीते समय में भी राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और खुद मेरे बारे में भी उठी थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि पाटिल या बोर्ड ने तेंदुलकर से इस बारे में बात की होगी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com