चुनावी मुकाबला होगा रोचक
जबलपुर | इस बार का चुनाव रोचक होगा। भाजपा-कांग्रेस को जदयू-गोंगपा गठबंधन से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। कार्यकर्ता तैयार हो जाएं, परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं। ये बात जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कही। वे मालवीय चौक स्थित जदयू के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हुए गोंगवा-जदयू गठबंधन से भाजपा-कांग्रेस डर रहीं हैं। यादव ने कार्यकर्ताओं के सामने चुनावी रूपरेखा रखते हुए भविष्य की योजनाओं को भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन वर्षों से जमी दो दलीय राजनीति को खंडित कर गरीब, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, मजदूर, किसानों को लेकर प्रदेश की सियासी तस्वीर बदलने की चुनौती पेश करेगा। जदयू कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद यादव ने शरद यादव का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीधर दुबे, महासचिव तिलकराज यादव, नगर अध्यक्ष रामरतन यादव, ग्रामीण अध्यक्ष जंग बहादुर सिह, जिला महासचिव तेजीलाल कुशवाहा, सुधीर शर्मा, साधनदास, जीपी पांडे, रमेश रजक आदि उपस्थित थे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com