-->

Breaking News

खेलों की दशा में सुधार की जरूरत : राठौड़

नई दिल्ली | भारत को निशानेबाजी में पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेल महासंघों पर निशाना साधा.राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को खेल महासंघों पर निशाना साधते हुए कहा कि खिलाड़ी इन महासंघों की गुलामी कर रहे हैं.राठौड़ शुक्रवार को भाजपा के खेल प्रकोष्ठ द्वारा दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने के अवसर पर बोल रहे थे. इस समारोह में अनेक खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित किया गया.

हाल में भाजपा में शामिल हुए एथेंस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता राठौड़ ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अशोक अग्रवाल की मौजूदगी में कहा, ‘‘देश को आजाद हुए कई दशक बीत गये हैं, खिलाड़ियों की दशा आज भी बहुत खराब है. खिलाड़ी खेल महासंघों के कहे अनुसार चलते हैं.इस कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, भूपेंद्र सिंह धवन और यशवीर सिंह तथा पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा इत्यादि मौजूद थे.भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यदि पार्टी सत्ता में आती है तो खिलाड़ियों के लिये नयी खेल नीति बनायी जायेगी.सिंह ने कहा, ‘‘देश में राज्यों और केंद्र सरकारों ने कभी भी खेलों पर ध्यान नहीं दिया. छोटे-छोटे देश भी ओलंपिक में काफी अधिक पदक हासिल कर लेते हैं लेकिन भारत इनसे काफी पिछड़ा हुआ है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com