जवान की हत्या कर नक्सली ले गए हथियार
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गंगालूर साप्ताहिक बाजार से
मंगलवार शाम करीब पांच बजे ड्यूटी कर राहत शिविर में अपने घर पहुंचे सहायक
आरक्षक माशा की चार अज्ञात नक्सलियों ने हत्या कर दी।
गंगालूर टीआई पीआर साहू ने बताया कि सहायक आरक्षक बाजार ड्यूटी से
लौट कर भोजन करने के लिए घर गया हुआ था। घर में आरक्षक का साला और एक अन्य
व्यक्ति बैठे हुए थे, जिन्होंने इलाज कराने के लिए गंगालूर आने की बात कही।
सहायक आरक्षक अपनी इंसास रायफल रख कर वापस अपने साले से बात करने के
लिए बाहर निकला, तभी साले के साथ बैठा व्यक्ति शौच के लिए बाहर गया। वापसी
में वह अपने तीन साथियों के साथ आरक्षक के घर की ओर आने लगा। आरक्षक माशा
को कुछ शंका हुई तो वह घर के अंदर घुसने लगा तभी उसके साले ने दोनों पांव
पक़़ड कर उसे गिरा दिया। जैसे ही आरक्षक जमीन पर गिरा नक्सलियों ने तेज
हथियार से गला रेत कर गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली आरक्षक की इंसास रायफल भी लूट कर
ले गए। घटना के दौरान मृत आरक्षक की पत्नी रानी घर पर मौजूद थी। अपने पति
पर होते हमले से घबरा कर शोर मचाते हुए वह बचाने की गुहार लगाती रही। उसकी
आवाज सुन प़डोस में रहने वाले कुछ सहायक आरक्षक तत्काल घटना स्थल के पास
पहुंचने लगे जिन्हें देख नक्सली गोली चलाते हुए जंगल की ओर भाग गए।
भागते नक्सलियों को पक़डने के लिए कोबरा बटालियन और जिला बल के
जवानों ने घेराबंदी की। नक्सलियों को घेराबंदी करने की भनक लगते ही
उन्होंने पुलिस पर ताब़ड तो़ड गोलियां चलाई, जवाब में पुलिस ने भी
गोलियां चलाई। मुठभेड़ थमने के बाद पुलिस ने घटना स्थल की सर्चिग की जहां एक
नक्सली का शव और देशी पिस्टल बरामद हुआ। घटना के बाद से राहत शिविर में रह
रहे लोगों व क्षेत्र में दहशत है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com