-->

Breaking News

सोना-चांदी फिसले

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पडऩे और घरेलू स्तर पर मांग कमजोर होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रूपये फिसलकर 30100 रूपये प्रति दस ग्राम रह गया और  चांदी 1220 रूपये फिसलकर 49530 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।विश्लेषकों का कहना है कि सीरिया को लेकर व्याप्त तनाव के कम होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आर्थिक प्रोत्साहन वापस लेने की अटकलों से पीली धातु पर दबाव बना है। फेड रिजर्व के बोंडों की खरीद मौजूदा 85 अरब डालर से घटाकर 10 अरब डालर करने पर सहमति बन गयी है। फे ड रिजर्व क ी 17-18 सितंबर को होने वाली बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की जा सकती है।
स्थानीय स्तर पर ग्राहकी कमजोर रहने और विदेशी बाजारों में गिरावट से सोना 200 रूपये उतर कर 30100 रूपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले कारोबारी दिवस के 25000 रूपये प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।  मांग कम होने से चांदी 1220 रूपये गिरकर 49530 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। चांदी वायदा में भी गिरावट का रूख रहा। इसके असर से सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रूपये उतरकर 84000-85000 रूपये प्रति सैंकड़ा रह गये। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में खुदरा ग्राहकी नहीं आ रही है ।और रूपये में जारी उतार चढ़ाव के कारण थोक ग्राहक भी बाजार में सुधार की उम्मीद लगाये बैठे हैं जिससे उठाव सुस्त है। शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशक सोने से पैसा निकाल रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com