स्कूलों पर लटकी मान्यता की तलवार
रीवा। जिले में दौ सैकड़ा हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूली मान्यता डेंजर जोन में आ रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल हालांकि अब एक साथ तीन साल की मान्यता देना शुरू कर दिया है। किंतु रीवा जिले में अभी पुरानी मान्यता के नवीनीकरण के प्रकरण ही लगता है कि अधर में लटके हुए हैं। वर्ष 2011 से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मान्यता नवीनीकरण के संबंध में नए नियम लागू रखे हैं। जिस स्तर पर गठित छानबीन समिति के अनुसंशा के बाद ही मान्यता देने पर विचार किया जाता है। उसके पहले निरीक्षण का दायित्व एसडीएम करते हैं फिर जिला शिक्षा अधिकारी उसका अवलोकन करते हैं और अंत में कलेक्टर के हस्ताक्षर के बाद मान्यता संबंधी फाइलें आगे बढ़ती हैं।
बताया गया है कि रीव जिले में 200 हाई एवं हायरसेकेंडरी स्कूलों को वर्ष 2011 के बाद 2013 की नवीन मान्यता अभी तक नहीं मिल पाई है। जबकि ये अंतिम शिक्षण सत्र चल रहा है। छात्रों के प्रवेश के बाद बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कई औपचारिक पूरी करनी होती है। यदि वे समय पर नहीं हो पाई तो उसका नुकसान फिर छात्रों को भुगतना होता है। किसी भी संस्था के लिए जो हाई स्कूल या हायरसेकेण्डरी स्तर तक संचालित है उसे माध्यमिक शिक्षा मंण्डल से मान्यता लेना अनिवार्य रहता है। क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन बोर्ड ही करता है। इसलिए बोर्ड ने जारी सूची के अनुसार सभी स्कूलों को सूचित किया है कि वे अपनी नवीन मान्यता की कार्यवाही को पूरा करवाएं। स्कूलों का निरीक्षण एवं जांच की कार्यवाही पूर्ण करवाएं एवं जिला छानबीन समिति के माध्यम से प्रकरण को मण्डल के पास भिजवाने का प्रयास करें। वरना किसी भी तरह के विल ब के लिए संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी। जिन स्कूलों की सूची जारी की गई है।
रीवा जिले की 200 स्कूलों में जनता गांधी उमावि बरौली बाबा की त्योंथर जनता उमावि मांगी, जनता पाली हनुमना, राधामोहन ढेकहा, गीता ज्योति उमावि, उर्रहट, जवा उमावि जवा, सरस्वती उमावि जेल रोड, समता उमावि मऊ सिरमौर, जनता उमावि हाटा, रीवा विद्यापीठ, राधिका मोहन कन्या हाई स्कूल ढेकहा, विद्या ज्ञान ज्योति हाई स्कूल अटरिया, राजबहादुर सिंह कन्या उमावि जनेह, महात्मा गांधी पटेहरा सरस्वती मऊगंज, सरस्वती निरालानगर, पीता बरा विद्यापीठ, शहीद त्रिभुवनना उमावि बदवार, आदर्श कन्या हाई स्कूल घोघर, आदर्श सरस्व्ती खटखरी, आर्दा शिशु विद्यालय मऊगंज, डॉ. अबेंडरक उमावि भलुहा नईगढ़ी, मुनी स्मृति उमावि खड्डा, आशा सेवादल उमावि खारा, सरस्वती हाईस्कूल जमुनिया ललिता मेमो बरा ज्ञान ज्योति अनंतपुर, सरस्वती जवा, आदर्श विद्या मंदिर बैकुंठपुर, उमादत्त बनकुइयां, ऋषिराज कुलम वार्ड 10 मऊगंज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, देवतालाब, अमित पब्लिक मऊगंज, चिल्ड्रन अकादमी अनंतपुर, आक्सफोर्ड नेहरू नगर, सरदार पटेल रहट, एसपी मेमोरियल रतहरी, डा. पन्नालाल स्मृति आदर्श हाई स्कूल हरदीखुर्द, स्वामी विवेकानंद पहिलपिर आदि का नाम शामिल है।
बताया गया है कि रीव जिले में 200 हाई एवं हायरसेकेंडरी स्कूलों को वर्ष 2011 के बाद 2013 की नवीन मान्यता अभी तक नहीं मिल पाई है। जबकि ये अंतिम शिक्षण सत्र चल रहा है। छात्रों के प्रवेश के बाद बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कई औपचारिक पूरी करनी होती है। यदि वे समय पर नहीं हो पाई तो उसका नुकसान फिर छात्रों को भुगतना होता है। किसी भी संस्था के लिए जो हाई स्कूल या हायरसेकेण्डरी स्तर तक संचालित है उसे माध्यमिक शिक्षा मंण्डल से मान्यता लेना अनिवार्य रहता है। क्योंकि बोर्ड की परीक्षाओं का संचालन बोर्ड ही करता है। इसलिए बोर्ड ने जारी सूची के अनुसार सभी स्कूलों को सूचित किया है कि वे अपनी नवीन मान्यता की कार्यवाही को पूरा करवाएं। स्कूलों का निरीक्षण एवं जांच की कार्यवाही पूर्ण करवाएं एवं जिला छानबीन समिति के माध्यम से प्रकरण को मण्डल के पास भिजवाने का प्रयास करें। वरना किसी भी तरह के विल ब के लिए संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी। जिन स्कूलों की सूची जारी की गई है।
रीवा जिले की 200 स्कूलों में जनता गांधी उमावि बरौली बाबा की त्योंथर जनता उमावि मांगी, जनता पाली हनुमना, राधामोहन ढेकहा, गीता ज्योति उमावि, उर्रहट, जवा उमावि जवा, सरस्वती उमावि जेल रोड, समता उमावि मऊ सिरमौर, जनता उमावि हाटा, रीवा विद्यापीठ, राधिका मोहन कन्या हाई स्कूल ढेकहा, विद्या ज्ञान ज्योति हाई स्कूल अटरिया, राजबहादुर सिंह कन्या उमावि जनेह, महात्मा गांधी पटेहरा सरस्वती मऊगंज, सरस्वती निरालानगर, पीता बरा विद्यापीठ, शहीद त्रिभुवनना उमावि बदवार, आदर्श कन्या हाई स्कूल घोघर, आदर्श सरस्व्ती खटखरी, आर्दा शिशु विद्यालय मऊगंज, डॉ. अबेंडरक उमावि भलुहा नईगढ़ी, मुनी स्मृति उमावि खड्डा, आशा सेवादल उमावि खारा, सरस्वती हाईस्कूल जमुनिया ललिता मेमो बरा ज्ञान ज्योति अनंतपुर, सरस्वती जवा, आदर्श विद्या मंदिर बैकुंठपुर, उमादत्त बनकुइयां, ऋषिराज कुलम वार्ड 10 मऊगंज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, देवतालाब, अमित पब्लिक मऊगंज, चिल्ड्रन अकादमी अनंतपुर, आक्सफोर्ड नेहरू नगर, सरदार पटेल रहट, एसपी मेमोरियल रतहरी, डा. पन्नालाल स्मृति आदर्श हाई स्कूल हरदीखुर्द, स्वामी विवेकानंद पहिलपिर आदि का नाम शामिल है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com