भाजपा घोर रही संप्रदायिक्ता का जहर: रामलखन
रीवा। दिल्ली की कांग्रेस सरकार और प्रांत की भाजपा सरकार मंहगाई, भ्रष्टाचार, अत्याचार, घूसखोरी और घोटालों की सरकार हो गई है। केंद्र और राज्य के वैट टैक्स व सेल टैक्स के डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत रोज बढ़ रही है दैनिक उपयोग चीजें मिट्टी का तेल, प्याज, लहसुन की जमाखोरी राज्य सरकार कवान रही है और केंद्र सरकार भी जमाखोरी पर मेहरबान है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामलखन शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि किसानों की सोयाबीन, उड़द, मूंग 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत, कीड़ा व झांगा खा गए, किसानों के फसल नुकसानी का सर्वे नहीं हो रहा है और न ही मुआवजा मिल रहा है किसान कर्ज के बोझ से लदा है और सरकार चैन की बंशी बजा रही सम्मेलन में व्यस्त है। श्री शर्मा ने बाणसागर की नहरें जवा, त्योंथर, सेमरिया तहसीलों एवं मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी तहसीलों में एक मील भी नहीं बनी और सभी किसानों को सिर्फ लालीपॉप दिखा जा रहा है। पूरे जिले में सड़क बनती उखड़ती जा रही है। अस्पताल में दवा नहीं, मरीज जांच में लुट रहे मात्र कोरी घोषणाएं हो रही हैं।
स्कूलों के मध्यान्ह भोजन सहकारी समितियों के गरीबों का गेहूं चावल, मिट्टी का तेल बाजारों में बिक रहा है। थाने, कोतवाली, तहसील अधिकारी, नेताओं के लूट अड्डा बन गए हैं। आधे से अधिक जिलों में नीलगायों, रोझ सुअर व अन्य जंगली जानवर फसल उजाड़ रहे हैं। फसल की नुकसानी नहीं दी जा रही है। जिले के सैकड़ों गांवों व हजारों मोहल्ले विद्युतीविहीन हैं, लूज तार, टेढ़े-मेढ़े खम्भे, टूटे तार नहीं बदले जा रहे हैं तथा जले ट्रांसफारर्मर बदलने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। औसत बिल के नाम पर आम आदमी से अधिक बिल की वसूली की जा रही है।
थानों में जिला बल की कमी है। डकैतीग्रस्त थाने, डभौरा, पनवार, जवा, अतरैला, सेमरिया के एक गावं में पुलिस बल तैनात नहीं हैं। थानों में स्वीकृत संख्या में पुलिस अधिकारी व सिपाही नहीं हैं। जिले के किसान मजदूर एवं आमआदमी को संघर्ष के लिए उठ खड़े होने का आह्वान करती है साथ ही कांग्रेस भाजपा बहुजन पार्टी को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लेती है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com