मोदी को `तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़` करने की क्या जरूरत: चिदंबरम
नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने गुजरात के मुख्यमंत्री
नरेंद्र मोदी पर ‘तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़’ का आरोप लगाते हुए सोमवार
को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान 8.4 प्रतिशत की
आर्थिक वृद्धि दर का उनका दावा सच्चाई से कोसों दूर है।उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली
सरकार के छह साल (1998-99 से 2003-04) का औसत 6.0 प्रतिशत था और उस सरकार
के पिछले पांच वर्ष (1999-2000 से 2003-04) का औसत 5.9 प्रतिशत था।
उन्होंने कहा कि इसके उलट कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में औसत वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही जबकि संप्रग के दूसरे कार्यकाल में पहले चार साल का औसतन 7.3 प्रतिशत रही। चिदंबरम ने वाजपेयी नीत राजग सरकार के छह साल के दौरान दर्ज वृद्धि दर के बारे में कहा कि 20001-02 और 2002-3 ये दो वर्ष 21वीं सदी की शुरुआत के बाद के दौ सबसे खराब वर्ष रहे। वित्त वर्ष 2000-01 में आर्थिक वृद्धि 4.3 प्रतिशत और 2002-03 में 4 प्रतिशत थी।
चिदंबरम का यह बयान मोदी के इस कथित दावे की प्रतिक्रिया है, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत थी। वित्त मंत्री ने कहा कि तथ्यों के साथ इससे बड़ा खिलवाड़ नहीं हो सकता, मुझे समझ में नहीं आता कि नरेंद्र मोदी को तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़ करने की क्या जरूरत है। तथ्यों को छुपाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि यदि वृद्धि का कोई स्वर्णिम काल था तो वह था संप्रग का पहला कार्यकाल।
उन्होंने कहा कि इसके उलट कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल में औसत वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रही जबकि संप्रग के दूसरे कार्यकाल में पहले चार साल का औसतन 7.3 प्रतिशत रही। चिदंबरम ने वाजपेयी नीत राजग सरकार के छह साल के दौरान दर्ज वृद्धि दर के बारे में कहा कि 20001-02 और 2002-3 ये दो वर्ष 21वीं सदी की शुरुआत के बाद के दौ सबसे खराब वर्ष रहे। वित्त वर्ष 2000-01 में आर्थिक वृद्धि 4.3 प्रतिशत और 2002-03 में 4 प्रतिशत थी।
चिदंबरम का यह बयान मोदी के इस कथित दावे की प्रतिक्रिया है, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत थी। वित्त मंत्री ने कहा कि तथ्यों के साथ इससे बड़ा खिलवाड़ नहीं हो सकता, मुझे समझ में नहीं आता कि नरेंद्र मोदी को तथ्यों के साथ फर्जी मुठभेड़ करने की क्या जरूरत है। तथ्यों को छुपाया नहीं जा सकता।उन्होंने कहा कि यदि वृद्धि का कोई स्वर्णिम काल था तो वह था संप्रग का पहला कार्यकाल।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com