-->

Breaking News

कांग्रेस मप्र के सामाजिक समरसता के पर्यावरण को न बिगाड़े : कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी केे वरिष्ठ नेता एवं राज्य के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ का गरिमामय आयोजन हो रहा है। जिसमें पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश के जमीनी कार्यकर्ताओं मतदान केन्द्र स्तरीय प्रहरी कार्यकर्ताओं से रूबरू होगा और मिशन-2013 की सफलता मंे संकल्पित प्रयासों के लिए कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलायेगा। उन्होनें कहा कि 25 सितंबर का कार्यकर्ता महाकुंभ विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक कार्यकर्ता समागम होगा, जिसमें प्रदेश के 53 हजार से अधिक मतदान केन्द्रांंे के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होगा।

कार्यकर्ता समागम में 5 लाख कार्यकर्ताओं के पहुंचने का अनुमान लगाया गया था लेकिन कार्यकर्ता महाकुंभ में नरेन्द्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज तथा अन्य शीर्ष नेताओं की उपस्थिति के कारण यहां पहुंचने वालों की संख्या के बढ़ जाने का अनुमान है और यह साढ़े 7 लाख भी हो सकती है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ के विराट को देखते हुए कांगे्रस में घबराहट और बौखलाहट है। आसन्न पराजय से भयाक्रांत है। कांगे्रस हताशा में अनर्गल आरोप लगा रही है और प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़़ने का प्रयास कर रही है जो निंदनीय है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पिछले माह कांगे्रस के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि प्रदेश में सरकार दंगे करा सकती है और चंदननगर मंे दंगा हो गया। फिर उन्होनें कहा कि भाजपा अशांति फैला सकती है और हरदा में उपद्रव हो गया। दिग्विजय सिंह की गतिविधियों पर सर्तकर्ता बरती जाना चाहिए। इस संबंध में मुख्यमंत्री जी को संकेत कर दिया गया है।

विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह दिक्भ्रमित हो चुके है और उनकी बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि वे अब कुछ भी अनाप-शनाप आरोप लगाकर खुद अपने को हास्यास्पद बना रहे है। उन्होनें पत्रकारों के सामने कथित बिल पेश करते हुए बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी ने बुरके खरीदे है, जबकि हकीकत में दुकानदार का कहना है कि उसने ंतो 10 हजार बुर्के बनायें भी नहीं है अलबत्ता गत दिवस कोई शख्स आकर उससे कोटेशन ले गया। इसी कोटेशन की कॉपी को दिग्विजय सिंह ने बिल के रूप में पेश करके तिल का ताड़ बनानें की कोशिश की है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं कही जा सकती है। उस कोटेशन की कार्बन कॉपी उपलब्ध है, जो एक माह पहले की है। दुकानदार ने इस संबंध में आईजी पुलिस को रिपोर्ट करके भी सारी हकीकत बयान करके दिग्विजय सिंह के आरोप की पोल खोल दी है।

विजयवर्गीय ने कहा कि बात देश में व्याप्त ज्वलंत समस्याओं की होना चाहिए। मंहगाई से जनता त्रस्त है चिंता इस बात की होना चाहिए कि आम आदमी इस बात पर चिंतित है कि देश में सरकार होने का एहसास समाप्त हो गया है केन्द्र सरकार अपना बजूद खो चुकी है। उन्होनें कहा कि कांगे्रस का उत्तरप्रदेश, बिहार में जनाधार खिसक चुका है और कांगे्रस विसर्जित हो चुकी है मध्यप्रदेश में भी कार्यकर्ता कांगे्रस मुक्त प्रदेश बनानें के लिए संकल्पबद्ध होंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांगे्रस को बार-बार मुददों से भटकने और गलत बयानी करने के पहले एकमत हो जाना चाहिए क्योंकि कांगे्रस के नेता अलग-अलग स्वर निकालते है और भिन्न-भिन्न प्रकार के आधारहीन आरोप लगाकर न केवल विरोधाभास उत्पन्न करते है अपितु खुद भी विवादास्पद बन रहे है।

उन्होनें कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अटल ज्योति को केन्द्र का उपहार बताते है कांगे्रसी 24 घंटा बिजली पूर्ति को कटौती योजना बताते है लेकिन आरोप लगाने वाले इन कांगे्रसियों को अपने ही संसदीय क्षेत्र में कितना बजूद है इसका आंकलन उन्हें कर लेना चाहिए। सिंधिया जी के संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र है उनमें से वे 7 विधानसभा क्षेत्रों में कांगे्रस को जिता नहीं पाये है। कांगे्रस के उपाध्यक्ष राहुल जी भी अपने संसदीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र में कांगे्रस की इज्जत नहीं बचा पाये है ऐसे में उनके दावों में दम नहीं दिखता। कांगे्रस एकता के नाम पर मजाक उड़ा रही है पिछले दिनों तीन सितंबर को एकता के नाम पर एकत्रित हुए और आठ दिन बाद 11 तारीख को भूतपूर्व मुख्यमंत्री को पीसीसी में प्रवेश नहीं मिला वे दरवाजें बजाते हुए हंसी का पात्र बन रहे थे। जनसमर्थन से वंचित कांगे्रस में बौखलाहट उसकी हताशा का कारण है क्योंकि कांगे्रसियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है उनकी जनआशीर्वाद यात्रा में 10 गुना भीड़ देखकर कांगे्रस में घबराहट है। कार्यकर्ता महाकुंभ में कार्यकर्ता राष्ट्रीय नेतृत्व से विजय सकंल्प ग्रहण करेंगे और यह समागम मध्यप्रदेश से कांगे्रस का समापन समारोह सिद्ध होगा।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विनोद गोटिया, प्रदेश प्रवक्ता विजेन्द्रसिंह सिसौदिया, डॉ.दीपक विजयवर्गीय, प्रदेश संवाद प्रमुख डॉ. हितेष वाजपेयी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com