छत्तीसगढ़ में बस किराया बढ़ा
रायपुर | छत्तीसगढ़ में बसों के बढ़े किराए
रविवार से लागू हो गए हैं. साधारण बसों में यह किराया 7.5 प्रतिशत एवं
रात्रिकालीन बसों में 10 प्रतिशत तक बढ़ा है.
इस प्रकार रायपुर से जशपुर का किराया 22.60 रुपये बढ़कर 371 रुपये हो गया
है. बैलाडीला का किराया 21 रुपये बढ़कर 352 रुपये एवं कोंटा का किराया 24
रुपये बढ़कर 391 रुपये हो गया है.बस मलिकों की लगातार मांग के बाद शासन ने बसों का किराया प्रति 5
किलोमीटर प्रति यात्री 5 रुपये तय किया है. इसके बाद प्रति किलोमीटर प्रति
यात्री 75 पैसा की जगह 5 पैसा बढ़ाकर 80 पैसा किया गया है.
यह किराया साधारण बसों में साढ़े 7 प्रतिशत, रात्रि कालीन बसों में 10
प्रतिशत एवं वातानुकूलित बसों में 40 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है. डीलक्स
बसों का किराया प्रति किलोमीटर प्रति यात्री एक रुपया से बढ़ाकर सवा रुपया
किया गया है. इसी तरह डीलक्स रात्रि कालीन बसों का किराया 80 पैसे प्रति
किलोमीटर से बढ़ाकर 1.10 रुपये किया गया है.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के महासचिव हाजी शफीक रजा ने बताया कि बस
किराया में जो वृद्धि हुई है वह निम्नानुसार है- जशपुर 3.48 रुपये से 371
रुपये, रायगढ़ 187 से 199 रुपये, बिलासपुर 85 से 94 रुपये, कवर्धा 88 से 94
रुपये, धमतरी 60 से 63 रुपये, जगदलपुर 230 से 244 रुपये, बैलाडीला 231 से
252 रुपये, दुर्ग 33 से 35 रुपये, महासमुंद 43 से 45 रुपये, सरायपाली 118
से 125 रुपये, सारंगढ़ 148 से 157 रुपये, दंतेवाड़ा 294 से 313 रुपये,
कोंटा 367 से 391 रुपये, राजनांदगांव 54 से 57 रुपये. उन्होने बताया कि इसी
तरह बाकी जगहों के किराए भी बढ़ा दिए गए हैं.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com