-->

Breaking News

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों सहित विधायक की टिकट खतरे में

रायपुर !  छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष रामसेवक पैकरा द्वारा मंत्रियों व विधायकों की टिकट कटने संबंधी दिए गए बयान को लेकर पार्टी में हड़कम्प मच गया है। उन्होंने सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह बात सार्वजनिक तौर पर कही है। करीब 10 विधायकों की टिकट डेन्जर जोन में है। इनमें तीन मंत्री भी शामिल हैं। सर्वे रिपोर्ट में अभनपुर, संजारी-बालोद, गुण्डरदेही, नवागढ़, खैरागढ़, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, बस्तर, कोण्डागांव, जगदलपुर सहित कई सीटों पर भाजपा की स्थिति कमजोर बताई गई है। पिछले विधान सभा में कई सीटों पर काफी कम मतों के अंतर से जीत मिली थी, वहां भी पार्टी को कड़ी चुनौती मिलने के आसार है।
 
भाजपा अध्यक्ष के बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि इस बार कम से कम दस लोगों को टिकट नहीं मिलेगी। पिछली बार पार्टी ने 13 विधायकों को टिकट से वंचित कर दिया था। इस बार संभावना है कि करीब 15 के आसपास नए चेहरों को पार्टी मौका देगी। सर्वे रिपोर्ट के बाद जिन क्षेत्रों में हार का खतरा ज्यादा है, वहां नए लोगों को मैदान में उतारा जाएगा, ताकि सत्ता विरोधी लहर को समाप्त किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट पर भरोसा करें तो भाजपा 30 के आसपास सीट जीत रही है। 10 सीटों पर मेहनत कर पार्टी अपनी संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच सकती है। पिछली बार महासमुंद, धमतरी, दुर्ग ग्रामीण, कोरबा, सक्ती, सरायपाली, राजिम, कुरूद, सिहावा, भिलाई नगर व बेमेतरा जैसी सीटों पर पार्टी को हार मिली थी। इनमें कई विधान सभा क्षेत्र ऐेसे हैं, जहां जीत-हार का अंतर काफी कम है। सरगुजा, महासमुंद व दुर्ग जिले में ऐसी सीटें हैं जहां भाजपा अधिक ध्यान दे रही है। 

पिछले चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से केवल डेढ़ प्रतिशत अधिक मत मिले थे। जिसके कारण वह सत्ता पर काबिज हुई थी। इस बार परिस्थितियां काफी कठिन है। कई मंत्रियों व विधायकों के कामकाज से जनता काफी नाराज है, शायद यही कारण है कि इस बार वे दूसरे क्षेत्र से टिकट मांग रहे हैं, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने वालों में कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, राजस्व मंत्री दयालदास बघेल का नाम है। सूत्रों की मानें तो पार्टी टिकट वितरण के पूर्व एक और गोपनीय सर्वे करा रही है, लेकिन जिनके खिलाफ शिकायतें अधिक हैं, उनकी टिकट कटना तय माना जा रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com