कार्यकर्ता महाकुंभ एक अभूतपूर्व राजनीतिक आयोजन : नरेन्द्रसिंह तोमर
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर पर विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक कार्यकर्ता समागम ’’कार्यकर्ता महाकुंभ’’ का आयोजन होगा। यह आयोजन दीनदयाल जी के मार्ग पर चलते हुए विचारधारा, नीति और नेतृत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तो विधानसभा चुनाव 2013 के लिए कार्यकर्ताओं की प्रेरणा और उत्साह का कारण भी है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश की 230 विधानसभाओं के 53896 मतदान केन्द्रों से लगभग पांच से सात लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह महाकुंभ तकनीकी एवं संख्या की दृष्टि से अनोखा आयोजन है। महाकुंभ के मंच पर इलेक्ट्रिॉनिक बैकड्राप एवं कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए मंच के समीप मंच के दृश्य को दिखाने वाली चार बड़े आकार की एलईडी एवं पूरे परिसर में एलईडी लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर मैदान के विभिन्न हिस्सों को एलईडी के माध्यम से मंच पर बैठे नेतृत्व से दिखाये जाने की सुविधा है। औपचारिक कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व इन एलईडी पर विचारधारा, नीति एवं नेतृत्व के आधार पर बनी डिजिटल प्रदर्शनी और विधानसभा चुनाव 2013 का प्रयाण गीत- ‘‘यह युद्ध आर-पार है, अंतिम सब प्रहार है’’ दिखायें जायेंगे। सुबह 9 बजे से रूपकुमार राठौर एवं उनकी टीम द्वारा प्रेरणादायी संगीत की प्रस्तुति होगी।
उन्होनें बताया कि इस आयोजन का इंटरनेट के माध्यम से सीधा प्रसारण www.bjp.org की इंटरनेट टीवी पर किया जायेगा। यू-टयूब पर भी कार्यक्रम तत्काल लोड करने की सुविधा की गयी है। जिसे देश-दुनिया के लोग देख सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन पर नजर रहेगी।
परिसर के चारों तरफ बड़े पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई जा रही है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के विशाल आकार के कट-आउट महाकुंभ स्थल एवं शहर के विभिन्न चैराहों पर लगायें जायेंगे। शहर के लगभग 70 चैराहों को सजाया गया है। विद्युस साज-सज्जा, झंडो और पोस्टरों के जरियें सभास्थल समेत पूरे शहर को सजाया गया है।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया अन्नपूर्णा स्थल में लगभग चार लाख कार्यकर्ता भोजन करेंगे। ंतो वहीं अन्य दूसरे पंडाल में एक लाख कार्यकर्ता भोजन करेंगे। भोपाल प्रवेश मार्गो पर भी भोजन की सुविधा की गई है। भोजन का वितरण सैना शैली के आधार पर किया गया है। प्याज के बढ़ते दाम पर विरोध प्रकट करते हुए इस भोजन में प्याज का उपयोग नहीं किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने जानकारी दी कि महाकंुभ स्थल को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और विभिन्न हिस्सों, द्वार, भोजन शाला, पार्किंग, चिकित्सालय आदि स्ािलों को जनसंघ एवं भाजपा के दिवंगत प्रमुख कार्यकर्ताओं का नाम दिया गया है- जिनमें जनसंघ के संस्थापक दादा बद्रीलाल दवे, प्यारेलाल खंडेलवाल, नारायण प्रसाद गुप्ता, मोरू भैया गद्रे, गोविन्द सारंग, शीतला सहाय, जर्नादन गणफुले, दादा सुखेन्द्रसिंह, चन्द्रमणि त्रिपाठी, नारायणकृष्ण शेजवलकर, मनोहर राव सहस्त्रबुद्धे, बाबूराव परांजपे, हरिभाऊ जोशी, राजेन्द्र धारकर, गौरीशंकर कौशल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, मुकुन्द सखाराम निवालकर, नारायणराव धर्म, ब्रजमोहन मिश्र, राजाभाऊ महाकाल, भाऊसाहब पोतनीस, गणपतराव दहीफले, रामचन्द्र विट्ठल बड़े, बापू कोरड़े, भालचन्द्र बागदरे, उद्धवदास मेहता आदि है।
कार्यकर्ता महाकुंभ में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति रहेगी। बाहर से आने वाले राष्ट्रीय नेताओं को विमानतल से कार्यक्रम स्थल तक हैलीकॉप्टर के माध्यम से लाया जायेगा ताकि आवागमन में जनता को असुविधा न हो।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश की 230 विधानसभाओं के 53896 मतदान केन्द्रों से लगभग पांच से सात लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे। यह महाकुंभ तकनीकी एवं संख्या की दृष्टि से अनोखा आयोजन है। महाकुंभ के मंच पर इलेक्ट्रिॉनिक बैकड्राप एवं कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए मंच के समीप मंच के दृश्य को दिखाने वाली चार बड़े आकार की एलईडी एवं पूरे परिसर में एलईडी लगाई गई है। वहीं दूसरी ओर मैदान के विभिन्न हिस्सों को एलईडी के माध्यम से मंच पर बैठे नेतृत्व से दिखाये जाने की सुविधा है। औपचारिक कार्यक्रम की शुरूआत के पूर्व इन एलईडी पर विचारधारा, नीति एवं नेतृत्व के आधार पर बनी डिजिटल प्रदर्शनी और विधानसभा चुनाव 2013 का प्रयाण गीत- ‘‘यह युद्ध आर-पार है, अंतिम सब प्रहार है’’ दिखायें जायेंगे। सुबह 9 बजे से रूपकुमार राठौर एवं उनकी टीम द्वारा प्रेरणादायी संगीत की प्रस्तुति होगी।
उन्होनें बताया कि इस आयोजन का इंटरनेट के माध्यम से सीधा प्रसारण www.bjp.org की इंटरनेट टीवी पर किया जायेगा। यू-टयूब पर भी कार्यक्रम तत्काल लोड करने की सुविधा की गयी है। जिसे देश-दुनिया के लोग देख सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे आयोजन पर नजर रहेगी।
परिसर के चारों तरफ बड़े पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई जा रही है। राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के विशाल आकार के कट-आउट महाकुंभ स्थल एवं शहर के विभिन्न चैराहों पर लगायें जायेंगे। शहर के लगभग 70 चैराहों को सजाया गया है। विद्युस साज-सज्जा, झंडो और पोस्टरों के जरियें सभास्थल समेत पूरे शहर को सजाया गया है।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया अन्नपूर्णा स्थल में लगभग चार लाख कार्यकर्ता भोजन करेंगे। ंतो वहीं अन्य दूसरे पंडाल में एक लाख कार्यकर्ता भोजन करेंगे। भोपाल प्रवेश मार्गो पर भी भोजन की सुविधा की गई है। भोजन का वितरण सैना शैली के आधार पर किया गया है। प्याज के बढ़ते दाम पर विरोध प्रकट करते हुए इस भोजन में प्याज का उपयोग नहीं किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर ने जानकारी दी कि महाकंुभ स्थल को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और विभिन्न हिस्सों, द्वार, भोजन शाला, पार्किंग, चिकित्सालय आदि स्ािलों को जनसंघ एवं भाजपा के दिवंगत प्रमुख कार्यकर्ताओं का नाम दिया गया है- जिनमें जनसंघ के संस्थापक दादा बद्रीलाल दवे, प्यारेलाल खंडेलवाल, नारायण प्रसाद गुप्ता, मोरू भैया गद्रे, गोविन्द सारंग, शीतला सहाय, जर्नादन गणफुले, दादा सुखेन्द्रसिंह, चन्द्रमणि त्रिपाठी, नारायणकृष्ण शेजवलकर, मनोहर राव सहस्त्रबुद्धे, बाबूराव परांजपे, हरिभाऊ जोशी, राजेन्द्र धारकर, गौरीशंकर कौशल, लक्ष्मीनारायण शर्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, मुकुन्द सखाराम निवालकर, नारायणराव धर्म, ब्रजमोहन मिश्र, राजाभाऊ महाकाल, भाऊसाहब पोतनीस, गणपतराव दहीफले, रामचन्द्र विट्ठल बड़े, बापू कोरड़े, भालचन्द्र बागदरे, उद्धवदास मेहता आदि है।
कार्यकर्ता महाकुंभ में राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की उपस्थिति रहेगी। बाहर से आने वाले राष्ट्रीय नेताओं को विमानतल से कार्यक्रम स्थल तक हैलीकॉप्टर के माध्यम से लाया जायेगा ताकि आवागमन में जनता को असुविधा न हो।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com