बिजली उत्पादन में NTPC का महत्वपूर्ण योगदान: PM
सीपत | प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन की
मौजूदा क्षमता में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) का योगदान एक
तिहाई से अधिक है और यह कंपनी राज्य में अब तक 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक
का निवेश कर चुकी है।
सिंह ने बिलासपुर जिले के सीपत में एनटीपीसी के राजीवगांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण समारोह में कहा कि करीब 13 हजार करोड रुपए की लागत से तैयार इस संयंत्र के जरिये उत्पादन की जा रही 2980 मेगावाट बिजली की आपूर्ति न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पश्चिमी भारत के कई राज्यों और जम्मू-कश्मीर को भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश के तेज आर्थिक विकास के लिए वाजिबदामों पर बिजली की पर्याप्त उपलव्धता बेहद जरूरी है। चाहे कृषि हो या उद्योग अथवा कोई और क्षेत्र, बिजली के अर्थव्यवस्था के बिना का कोई भी क्षेत्र मजबूत नहीं बन सकता है। हालांकि सीपत और लारा संयंत्र से देश के अन्य हिस्सों में भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन इनका खास फायदा छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीपत और लारा संयंत्र बदौलत बडी मात्रामें बिजली मिलने के अलावा राज्य सरकार को इनसे आमदनी भी होगी जिसे वह विकास के कामों में लगा सकती है। इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
सिंह ने बिलासपुर जिले के सीपत में एनटीपीसी के राजीवगांधी सुपर थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण समारोह में कहा कि करीब 13 हजार करोड रुपए की लागत से तैयार इस संयंत्र के जरिये उत्पादन की जा रही 2980 मेगावाट बिजली की आपूर्ति न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पश्चिमी भारत के कई राज्यों और जम्मू-कश्मीर को भी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश के तेज आर्थिक विकास के लिए वाजिबदामों पर बिजली की पर्याप्त उपलव्धता बेहद जरूरी है। चाहे कृषि हो या उद्योग अथवा कोई और क्षेत्र, बिजली के अर्थव्यवस्था के बिना का कोई भी क्षेत्र मजबूत नहीं बन सकता है। हालांकि सीपत और लारा संयंत्र से देश के अन्य हिस्सों में भी बिजली की आपूर्ति की जाएगी, लेकिन इनका खास फायदा छत्तीसगढ़ को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीपत और लारा संयंत्र बदौलत बडी मात्रामें बिजली मिलने के अलावा राज्य सरकार को इनसे आमदनी भी होगी जिसे वह विकास के कामों में लगा सकती है। इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com