-->

Breaking News

जांच रिपोर्ट के लिए वीके सिंह लेंगे RTI का सहारा

नई दिल्ली। पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह उस रिपोर्ट की कॉपी हासिल करने के लिए सूचना प्राप्त करने के अधिकार (आरटीआई) के तहत अर्जी देंगे जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर सरकार को अस्थिर करने के लिए फंड का दुरुपयोग किया था। उनके वकील ने इसकी जानकारी दी। वीके सिंह के वकील विश्वजीत सिंह ने कहा कि हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि रिपोर्ट से जुड़े सच को सामने लाने का यही एकमात्र उपाय है। इसलिए हम सोमवार को एक आरटीआई अर्जी देंगे।

विश्वजीत सिंह ने बताया कि अगर उन्होंने हमारी अर्जी को नामंजूर किया तो हम यह देखेंगे कि आगे क्या किया जा सकता है। मीडिया की खबरों में सेना की एक जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया है कि जनरल सिंह ने अपने कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर सरकार को अस्थिर करने के लिए सीक्रेट सर्विस फंड का दुरुपयोग किया था।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, सेना की जांच रिपोर्ट वर्तमान सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल विनोद भाटिया ने तैयार की है। लेकिन वीके सिहं ने इन सभी आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है। रेवाड़ी रैली में नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करने को भी उन्होंने इसकी एक वजह बताई है। बीजेपी ने भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com