-->

Breaking News

कांग्रेस ने संसद में गैरमौजूदगी पर सुषमा-जेटली को घेरा

नई दिल्ली । नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत पर भले ही दावा ठोंका हो, लेकिन भाजपा के दूसरे बड़े नेताओं के लिए शायद लौहपुरुष इतने अहम नहीं हैं। पटेल की विरासत पर जंग के दौरान संसद में जयंती कार्यक्रम के दौरान लोकसभा और राज्यसभा के विपक्ष के नेताओं की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने कुछ ऐसे ही चुभते हुए सवाल उठा दिए हैं। वहीं, भाजपा ने सफाई पेश कर कांग्रेस पर कुतर्क करने का आरोप मढ़ा है।

हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस कार्यक्रम में नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई मंत्रियों समेत एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने मौजूद रहकर पटेल की विरासत पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश जरूर की। दिलचस्प है कि प्रत्येक वर्ष सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा से सदन के दोनों नेता सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के अलावा लालकृष्ण आडवाणी जरूर मौजूद रहते रहे है|

इस दफा आडवाणी तो गुजरात में सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा के शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे। मगर सुषमा और जेटली भी संसद नहीं पहुंच सके। भाजपा की तरफ से वरिष्ठ नेताओं में वेंकैया नायडू ही दिखे। इसके उलट प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के अलावा कांग्रेस से गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला, शशि थरूर समेत तमाम नेता मौजूद रहे। वैसे यह भी पहली बार ही है कि कांग्रेस से इतनी बड़ी तादाद में सरदार पटेल की जयंती के कार्यक्रम में लोग संसद पहुंचे थे।

भाजपा के बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने पटेल पर भाजपा की सोच को लेकर सवाल उठाए और तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर वाकई भाजपा सरदार पटेल का अनुसरण करती है तो वह तो चाहते थे कि संघ पर रोक लगे। क्या भाजपा ऐसा करेगी? उन्होंने कहा कि भाजपा तो सिर्फ सरदार का नाम इस चुनाव में इस्तेमाल करना चाहती है, उनकी नीतियों से उसका कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिनिधि के रूप में वेंकैया नायडू गए थे।

'इससे सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति इनका सम्मान जाहिर होता है, भाजपा सिर्फ वोट के लिए उनका नाम इस्तेमाल कर रही।' -राजीव शुक्ला, संसदीय कार्य राज्यमंत्री

'अगर यह निकालेंगे कि किस कार्यक्रम में कौन आया और नहीं आया तो बात बहुत दूर तक जाएगी। कांग्रेस कुतर्क पेश कर मुद्दे से ध्यान बंटा रही।'
मुख्तार अब्बास नकवी, भाजपा उपाध्यक्ष

'सरदार पटेल गांधीवादी थे और महात्मा गांधी के बहुत बड़े भक्त थे। कुछ लोग अपने राजनीति फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।' - शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री

'भाजपा एक अपरिपक्व पार्टी है और पटेल के नाम पर सस्ती राजनीति कर रही है। पटेल और नेहरू के बीच कोई समस्या नहीं थी। उनके बीच अच्छा तालमेल था।' -वी नारायणसामी, केंद्रीय मंत्री
पटेल जयंती कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
भाजपा बोली, वेंकैया नायडू गए थे पार्टी की तरफ से

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com