सफल चेज करने में धोनी का ‘नॉट आउट’ रिकॉर्ड
नई दिल्ली।
एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले भारतीय
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लक्ष्य का सफल पीछा करने में नाबाद रहने का
नया रिकॉर्ड बना दिया है।धोनी
नागपुर में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे वनडे में छह विकेट की जीत
में नाबाद 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। धोनी इस तरह लक्ष्य का सफल पीछा करते
हुए 34 वीं बार नॉट आउट रहे हैं। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के जोंटी
रुड्स से आगे निकल गए हैं। रुड्स सफल चेज में 33 बार नॉट आउट रहे थे।
सफल
चेज में सर्वाधिक बार नाबाद रहने में धोनी और रुड्स के बाद अगले तीन
खिलाड़ी पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (32 बार) ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग
(31 बार) और भारत के मोहम्मद अजहरुद्दीन और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस
(संयुक्त 30 बार) हैं।भारतीय
कप्तान ने इस पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन भी पूरे कर लिए
और सचिन तेंदुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन के लिए जहां 29 पारियां खेलीं,
वहीं सचिन ने 20 पारियां खेलीं। सचिन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैचों में
3077 रन और धोनी के 34 मैचों में 1023 रन हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com