ड्रोन हमले पर अमेरिका से बात करेंगे नवाज
इस्लामाबाद।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ बुधवार को
होने वाली मुलाकात के दौरान उन्हें ड्रोन हमले पर पाकिस्तानी चिंता को
समझाने की कोशिश करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पाकिस्तान के
सूचना मंत्री ने यह जानकारी दी। सूचना मंत्री परवेज राशिद ने मंगलवार को
कहा कि नवाज, ओबामा को देश में शांति स्थापित करने के लिए तालिबान के साथ
चल रही बातचीत के बारे में भी अवगत कराएंगे।
पाकिस्तान
के विदेश मंत्रालय के मुताबिक नवाज अमेरिका की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा
के दौरान व्हाइट हाउस में बुधवार को ओबामा से मुलाकात करेंगे। यह दोनों
नेताओं की पहली मुलाकात होगी। इस बीच सूचना मंत्री का यह बयान एक
मानवाधिकार संस्था की उस रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें अमेरिका द्वारा
गैरकानूनी तरीके से कबायली इलाके में ड्रोन हमले में आम नागरिकों के मारे
जाने की बात कही गई है।
मानवाधिकार
संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट 'विल आई बी नेक्स्ट?' के मुताबिक
हमले में मारे गए कई लोगों में जिन्हें अमेरिकी सेना ने आतंकवादी करार दिया
था, वास्तव में उनमें एक 68 साल की महिला और उसके 14 साल के पोते सहित आम
नागरिक शामिल थे। अमेरिकी सरकार इस हमले के लिए युद्ध अपराध की दोषी हो
सकती है।
विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का यह मानना है कि इस तरह के
हमले देश की संप्रुभता का न सिर्फ उल्लंघन हैं, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय
कानून के खिलाफ हैं और इसका लाभ आतंकवाद के खिलाफ चल रहे युद्ध के
नकारात्मक प्रभाव से कम हैं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को विश्व भर में अब
स्वीकारा गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव और विश्व मानवाधिकार संगठनों ने
भी इसे समर्थन दिया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com